यूपी के हरदोई जिले के अतरौली के थाना क्षेत्र के जूनियर विद्यालय छावन में स्कूल प्रिंसिपल ने क्लास 7 के एक छात्र को चप्पलों से पीट दिया। पिटाई के बाद स्कूल में हंगामा हो गया। नाराज करीब 50 छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। (students quit exams)
वीडियो: बच्चों से करायी जा रही रेल पटरियों की मरम्मत
मध्यान्ह भोजन में सब्जी ना मिलने की शिकायत पर पीटा
- छात्र को शिक्षिका ने महज इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मध्यान्ह भोजन योजना में बने खाने में सब्जी न मिलने की शिकायत कर दी थी।
- छात्र को बचाने आयी अनुदेशक को भी प्रिंसिपल साहिबा ने बुरी तरह पीट दिया।
- जिसके बाद प्रथमिक स्कूल छावन के सभी छात्र एक होकर हंगामा काटने लगे।
- सूचना मिलने पर एसडीआई भी मौके से पहुंचे और बच्चो को दिलासा दिया कि सब ठीक जायेगा।
- तब जाके मामले को शांत किया जा सका।
- प्रकरण पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं।
- मामले में नाराज 50 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।
अमित जानी ने ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Facebook पर किया पोस्ट
बीएसए ने दिए कार्रवाई के आदेश
- तस्वीरो में आप देख सकते है कि छोटे-छोटे बच्चे प्रिंसिपल साहिबा को चारों तरफ से घेरे हैं और उनके ऊपर चिल्ला रहे हैं।
- प्रिंसिपल रोली दयाल घबराई हुई बच्चों से कह रही हैं कि “सुनो,सुनो-सारे बच्चों सुनो, अगर तुम लोग चाहते हो कि मैं स्कूल में ना आऊं तो ठीक है हम लोग शनिवार को बात कर लेंगे। मैं यहाँ पहले भी नहीं आना चाहती थी।”
- सभी बच्चे एक बार फिर प्रिंसिपल के ऊपर चिल्लाने लगते हैं।
- इस मामले को हरदोई बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने संज्ञान में लेते हुए एसडीआई को जांच सौपी है। (students quit exams)
- जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/-eTRu5IVwFI
कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें