उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चीनी मिल में गैस रिसाव से 500 स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं। इन स्कूली बच्चों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। (school children ill)
सीरियल किलर सलीम-रुस्तम-सोहराब के शार्प शूटर लखनऊ में गिरफ्तार
सरकारी अस्पताल की सारी व्यवस्था हो गईं फेल
- जानकारी के मुताबिक, शामली के सर शादीलाल शुगर मिल के वेस्टेज को नष्ट करने को डाले गए केमिकल से निकली गैस ने कोहराम मचा दिया।
- गैस रिसाव से सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के 5 सौ से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए।
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस
- ये बायो गैस प्लांट स्कूल के पास ही है।
- आशंका है इस प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ है।
- सभी बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
- बच्चों के बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती होने से अभिभावकों में हाहाकार मचा है।
- अस्पताल के सारे बेड फुल हो गए।
- जिन बच्चों की हालत गंभीर थी उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
- किसी बच्चे को जानमान के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
- फिलहाल बच्चों के इलाज में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी जुटे हैं।
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस
गंदा पानी एकत्र कर किया जाता है रिसाइकिलिंग
- सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर शुगर मिल का बॉयलर है।
- यहां डिस्टलरी व शुगर मिल से निकली वेस्टेज को सड़क किनारे डाला जाता है।
- पास में ही डिस्टरी का गंदा पानी एकत्र कर उसे रिसाइकिलिंग किया जाता है।
- इसी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल है।
- मंगलवार सुबह बच्चे स्कूल में जा रहे थे। इसी दौरान शुगर मिल के कर्मचारी वेस्टेज को नष्ट करने के उस पर केमिकल डाल रहे थे। (school children ill)
- बताया गया कि केमिकल से निकली गैस से बच्चों दिक्कत होने लगी।
- कुछ बच्चे रास्ते मे तो कुछ स्कूल में जाकर बेहोश हो गए।
भाजपा नेता गोरखनाथ पाण्डेय के बेटे सहित 4 को गैंगरेप में उम्रकैद की सजा
आंखों मे जलन और खुजली से बेहोश हो गए बच्चे
- गैस स्कूल तक भी पहुंच गयी।
- स्कूल के तीन पांच सौ से ज्यादा छात्रों की आंखों मे जलन, खुजली व बेहोश होकर गिर गए। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी।
- तत्काल पूरे मामले की सूचना अभिभावकों व अधिकारियों को दिया गया।
- गाड़ियों में बच्चों को लेकर स्कूल के टीचर जिला अस्पताल व सीएचसी पहुंच गये।
- यहां उनका उपचार शुरू किया गया।
- बच्चों की संख्या ज्यादा होने पर तत्काल अन्य डॉक्टरों को बुलाया गया।
- बाद में बच्चों को अलग अलग निजी अस्पतालो मे रेफर किया गया।
- बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर अभिभावक स्कूल व अस्पताल की और दौड़े।
- इससे यहां चींख पुकार का माहौल है। (school children ill)
- अभिभावकों ने मिल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
- फिलहाल बच्चों का उपचार जारी है।
- प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
- बच्चों के उपचार के बंदोबस्त किए गए है।
- फिलहाल बच्चों के इलाज में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी जुटे हैं।
पीजीआई में छात्रा और विकासनगर में बीटेक छात्र ने लगाई फांसी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें