भले ही योगी सरकार यूपी में कानून-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का दावा कर रही हो लेकिन यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुरादाबाद जिले के हरथला रेलवे स्टेशन का है यहां एक 78 साल (78 year old woman gangraped) की बुजुर्ग महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला।
‘सर्व शिक्षा अभियान’ को ठेंगा दिखा रहे प्रदेश के स्कूल!
- बुजुर्ग महिला खून में लथपथ नग्न अवस्था में रेलवे स्टेशन की चेयर पर पड़ी मिली।
- महिला जिस हालत में मिली उसे देख कर सभी लोग अपनी आंखों पर हाथ रख हैरान थे।
- सूचना पाकर मौके पर जीआरपी पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
- महिला बोल नहीं पा रही थी, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
विश्व जनसंख्या दिवस 2017: सीएम ने दिखाई हरी झंडी!
खून से लथपथ मिली महिला
- पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के हरथला रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक 78 साल की बुजुर्ग महिला खून में सनी नग्न अवस्था में चेयर पर पड़ी मिली।
- बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट्स में रक्तश्राव हो रहा था।
- महिला को स्टेशन पर इस अवस्था में देखकर हर व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो गए।
- हरथला स्टेशन मास्टर नारायन सिंह की सूचना पर सिविल पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया।
- बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर ने तुरंत घटना की सूचना जीआरपी को दी।
- लेकिन काफी देर इंतज़ार करने के बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची।
26 साल के ऑटो चालक ने 6 साल की बच्ची से किया रेप!
कपकपाते होठों से दिया बयान
- तस्वीरों में दिख रही इस बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर है।
- बुजर्ग महिला कुछ भी बताने में असमर्थ है।
- बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बीच-बीच में होश में आती है और बात करने पर तेजी से पूरी तरह कांपने लगती है और बेहोश हो जाती है।
- पुलिस के कई बार पूछने पर बुजुर्ग महिला बस इतना ही बता पायी कि वह बिजनौर जिले के स्योहारा के पास रेनी गांव की रहने वाली है।
- जीआरपी की जब नींद खुली तब जीआरपी महिला अस्पताल पहुंची और महिला का बयान लेने की कोशिश की।
बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता ने खोया आपा कर दी दोनों की हत्या!
- लेकिन महिला कुछ भी नहीं बता पायी।
- बुजुर्ग सिर्फ इशारों में बता पाई की दो लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की है।
- उसके चार बेटे और तीन बेटियां हैं।
- अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने भी महिला से ज्यादा बात करने से मना कर दिया और किसी बार्ड में शिफ्ट ना करके अपनी निगरानी में लेबर रूम में ही रख गया है।
- जीआरपी सीओ आयूब हसन ने इस पूरी घटना में अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है।
- पुलिस का कहना है जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह पुष्टि नहीं कर सकते कि बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं।
- महिला के होश में आने पर ही सब कुछ पता चल पाएगा।
- फिलहाल महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई है और महिला का इलाज़ किया जा रहा है।
वीडियो: फिर दबंगों की गुंडई, टोल प्लॉजा कर्मियों को पीटा!
https://youtu.be/m3asaIU9ox0
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#78 year old woman gangraped in moradabad
#78 years old
#78 साल
#balatkar
#elderly woman
#Gangrepe
#Harthala railway station
#Moradabad
#moradabad me bujurg mahila se gaingrape
#Moradabad police
#naked woman
#old lady gangraped in moradabad
#photo
#UP Police Yogi Sarkar
#Video
#गैंगरेप
#नग्न मिली महिला
#फोटो
#बुजुर्ग महिला
#मुरादाबाद
#मुरादाबाद पुलिस
#यूपी पुलिस योगी सरकार
#वीडियो
#हरथला रेलवे स्टेशन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.