इधर आम आदमी पार्टी के नेता नगर निकाय चुनाव 2017 के लिए 27 सूत्रीय मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र जारी कर रहे थे। उधर एक आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता ने पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह पर पैसा लेकर मेयर का टिकट देने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी। (sanjay singh taken money)
वाराणसी जिला अदालत में पुलिस-वकीलों के बीच झड़प
प्रेसवार्ता के दौरान हुआ जमकर हंगामा
- लखनऊ के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस के बाद अबू बकर सिद्दीकी ने संजय सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
- इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
- अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि मैं शुरुआत से पार्टी के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहा हूँ।
- मैंने टिकट के लिए कई बार संजय सिंह से मिलने का प्रयास किया।
- मुझे यही आश्वासन मिलता रहा कि टिकट मिलेगा।
- फिर एक दिन गुपचुप तरीके से लखनऊ से मेयर प्रत्याशी के रूप में प्रियंका माहेश्वरी को टिकट दे दिया गया।
आरटीआई: वाराणसी में पीएमओ की कोई ईकाई नहीं
- जबकि वह कभी पार्टी के लिए एक दिन भी काम करती हुई नहीं दिखाई दी।
- वहीं पार्षदी के टिकट में पैसा चलने की बात पर अबू बकर ने कहा कि पार्षद के टिकट के लिए पैसे का लेन-दें नहीं हो रहा है।
- अबू बकर ने मांग की है कि प्रियंका माहेश्वरी का टिकट तुरंत कैंसल करके पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए।
- अबू बकर सिद्दीकी का लखनऊ के अयोध्या वार्ड के रहने वाले हैं और शुरुआत से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
बाराबंकी में छापेमारी के दौरान पुलिस की पिटाई से गर्भवती महिला की मौत
- वहीं अयोध्या वार्ड की रहने वाली और आम आदमी की पूर्व यूपी महिला प्रभारी हुस्न आरा ने भी कहा कि संजय सिंह की ओर से पैसा लेकर प्रियंका माहेश्वरी को टिकट दिया गया है।
- उन्होंने पार्टी के लिए कुछ काम नहीं किया है।
- बता दें कि लखनऊ में आम आदमी पार्टी यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रही थी, इसी दौरान ये बवाल हुआ।
- आरोप है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह मौके से भागते नजर आये। (sanjay singh taken money)
https://youtu.be/UqatxN–0IQ
छात्रा की अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर किया रेप