वैसे तो सभी अपना जन्मदिन शान और शौकत से हजारों लाखों रूपये खर्च करके किसी बड़े होटल या रेस्टोरेंट में मनाते हैं। लेकिन आज हम आप को टीवी और फिल्म अभिनेत्री (Actress Jaya Bhattacharya) जया भट्टाचार्य ने राजधानी लखनऊ में बेघर जानवरों के साथ मनाकर एक मिशाल पेश की है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर street dogs को खाना खिलाकर जागरूकता फैलाई।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

भारतीय कुत्तों को करें प्रेम

  • लखनऊ एनिमल वेलफेयर फोरम ( LAWF) के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
  • वक्फ-इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद मुबारक मकबरा हजरतगंज के इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
  • यहां उनका केरोलाइन बॉर्जेस की विशाखा चैटर्जी और कामना पांडेय ने अभिनेत्री जया भट्टाचार्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

  • इसके बाद अभिनेत्री ने बेघर जानवरों (street dogs) को खाना खिलाकर जागरूक किया।
  • जया भट्टाचार्य ने लोगों को बताया कि लोग विदेशी कुत्तों को पालते हैं।
  • उन्हें मंहगे मंहगे खाद्यपदार्थ खिलाते हैं। लेकिन अगर भारतीय कुत्ता पास भी पहुंच जाये तो उसे मारकर भगा देते हैं।
  • इसलिए भारतीय कुत्तों से प्रेम करें, क्योंकि अगर कोई बाहरी व्यक्ति या चोर, डकैत गली में घुसते हैं तो यही भारतीय कुत्ते सबसे पहले उनसे लोहा लेते हैं।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

‘आई लव यू’ का उदाहरण देकर किया जागरूक

  • जया भट्टाचार्य (Actress Jaya Bhattacharya) ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई बेघर कुत्ता किसी के घर पहुंचे तो उसे पूरी ताकत लगाकर ‘कुत्ते चल निकल’ कहकर भगा दिया जाता है।
  • लेकिन अपने पालतू विदेशी कुत्ते को कई नामों से बड़े प्यार से उसका नाम लेकर कहते हैं कि ‘I Love U’, इसलिए भारतीय कुत्तों को भी उतना ही प्यार करें जितने विदेशी कुत्तों से करते हैं।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

सर्दी, गर्मी सब झेलते हैं बेसहारा जानवर

  • अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने कहा कि सड़क के बेसहारा जानवरों की हालत बहुत ही दयनीय है।
  • लखनऊ की गर्मी, सर्दी और बारिश झेलते हैं।
  • इनके ना रहने की जगह ना खाने को खाना और ना पीने को पानी।
  • ऐसे में कुछ लोग उनको मारते-पीटते भी रहते हैं।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

  • ऐसे लोगों से मेरी हाथ जोड़ के विनती है कि कृपया ऐसा ना करें।
  • आप को पाप तो लगेगा ही साथ में जेल भी जाना पड़ सकता है।
  • अगर आप उनके लिए और कुछ नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम दो समय का खाना दे दें।
  • अगर अलग से बिस्कुट या रोटी नहीं दे सकते तो घर का बचा खुचा खाना ही डाल दें।
  • इनकी आधी परेशानी ख़त्म हो जाएगी।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

बेघर जानवरों के लिए है कानून

  • उन्होंने (Actress Jaya Bhattacharya) कहा कि एक बात और… एक तो बहुत थोड़े से लोग इन्हें खाना खिलाते हैं।
  • उस पर भी कुछ लोगों को इस पर आपत्ति होती है।
  • ऐसे लोगों को मैं बताना चाहूँगी कि आप एक ग़ैर क़ानूनी काम कर रहे हैं।
  • जानवरों को खाना खिलाना हमारा संवैधानिक अधिकार तो है ही, ये हमारी Fundamental duty भी है।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

  • कृपया feeders को परेशान करने की जगह आप भी साथ में खिलाएँ।
  • उन्होंने जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी जानवर को पत्थर/लात/डंडे से मारना-पीटना, उसे उसकी रहने की जगह से हटाना/भगाना क़ानूनी अपराध है।
  • उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी काम करना जिससे उसे कष्ट या पीड़ा पहुंचे प्रताड़ित करना अथवा जान से मारना पशु क्रूरता में आता है।
  • इसके लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-धारा 11 PAC Act 1960 के तहत आता है।
  • साथ ही भारतीय दंड संहिता धारा 429 IPC के तहत एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर आपको पांच वर्ष का कारावास तक हो सकता है।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

कई वॉलेंटियर्स ने लिया हिस्सा

  • लखनऊ पशु कल्याण फोरम (एलएडब्ल्यूएफ़) के वॉलंटियर्स ने वक्फ-इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद मुबारक मकबरा के पास अभिनेत्री का स्वागत किया।
  • इस दौरान विशाखा चटर्जी, दिव्यानी चटर्जी, गर्वित पांडेय, नवनीत गुप्ता, अनुराग मिश्रा, सौम्या कपूर, दिया कपूर, समप्रीति दत्ता, कामना पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
  • वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में कई बेसहारा जानवरों के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं के वॉलेंटियर्स मौजूद रहे।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

कई कटे और चोटिल जानवरों को किया ठीक

  • जया भट्टाचार्य ने जन्मदिन का जश्न मानते हुए कहा कि बेसहारा जानवरों के लिए काम करने वाले वॉलेंटियर्स ने कई कटे, चोटिल जानवरों को देखरेख करके सही किया है।
  • वह खुद एक पशु प्रेमी हैं और वह अपनी घरेलू शहर में जानवरों की स्थिति को देखकर दुखी हैं।

Actress Jaya Bhattacharya celebrates day in lucknow

  • उन्होंने कहा कि यह शहर में और देश में किसी भी तरह का पहला अभियान है।
  • उन्होंने इस अभियान का नेतृत्व कर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए लगभग पूरे शहर को कवर किया।
  • अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई विकलांग/ बीमार/ घायल हुए जानवरों का पुनर्वास भी किया।
  • उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमारे खूबसूरत शहर में करुणा के प्राचीन संदेश को फैलाने में हमारी मदद करें और (Actress Jaya Bhattacharya) इस अभियान में इच्छा अनुसार शामिल हों।

https://youtu.be/p-zsAVbvuOs

 

https://www.facebook.com/WeUttarPradesh/videos/1760377870921423/

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें