- यूपी के फैज़ाबाद जिले से गिरफ्तार किये गए कथित आईएसआई एजेंट आफताफ अली और उसके फाइनेंसर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। साथ ही महाराष्ट्र एटीएस ने अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
- इसकी पुष्टि एडीजी कानून एवं व्यवस्था आदित्य मिश्रा ने की है।
- उन्होंने एनेक्सी भवन के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इन संदिग्धों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पाकिस्तान के संपर्क में था आरोपी
- एडीजी एलओ आदित्य मिश्रा ने बताया किपकड़ा गया कथित आईएसआई एजेंट मेहरबान अली पाकिस्तान के उच्च अधिकारी मेहरबान अली के संपर्क में था।
- जिसके इशारे पर यह लोग भारत की ख़ुफ़िया जानकारी उसे भेजते थे।
- पकड़ा गया कथित आईएसआई एजेंट करीब एक साल से ISI के संपर्क में था।
- आफताब अली पाकिस्तान के संपर्क में था उसके पास से कैंट क्षेत्र के नक़्शे, मोबाईल एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है।
- उन्होंने बताया कि इन आईएसआई के एजेंट आफताब अली की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश एटीएस, यूपी इंटेलिजेंस एवं मिलिट्री इंटेलिजेस की संयुक्त टीम ने बुधवार को फैजाबाद के ख्वासपुरा से की है।
- एक आरोपी मुंबई से गिरफ्तार किया गया एटीएस की टीम इसके अलावा एक अन्य संदिग्ध से भी पूछताछ कर रही है।
- एडीजी एलओ ने बताया कि फैजाबाद से पकड़े गए ISI के कथित एजेंट आफताब अली को यूपीएटीएस स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, उसे रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जायेगी।
#लखनऊ – फैजाबाद से पकड़े गए ISI के कथित एजेंट आफताब अली को यूपीएटीएस स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा! pic.twitter.com/wU16MoGnYd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 4, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें