राजधानी में हो रही ताबड़तोड़ वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला गोसाईगंज इलाके का है यहां शनिवार सुबह शौच के लिए गए एक वकील की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
- गोली लगने से वकील लहूलुहान होकर गिर गया, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वकील को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गई यहां डॉक्टरों ने वकील को मृत घोषित कर दिया।
- घटना की सूचना जैसे ही वकील के साथियों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे।
- वकील की मौत से अधिवक्ता आक्रोशित हैं साथ ही ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
हत्यारों ने तीन गोलियां मारी
- पुलिस के मुताबिक, दोहरामऊ गांव में रहने वाले श्रीकांत वर्मा (40) पेशे से वकील थे।
- उनका शव गांव के बाहर खेत में खून से सना हुआ मिला।
- वकील के शरीर पर तीन गोलियों के निशान मिले।
- वकील को एक गोली आंख, दूसरी गर्दन और तीसरी गोली पीठ पर मारी गई।
- हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
- उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, बवाल की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज और निगोहा, नागरम की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।
- ग्रामीण हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे।
- फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस की दिखी संवेदनहीनता
- इस मर्डर केस में भी पुलिस की संवेदन हीनता देखने को मिली।
- पुलिस ने मृतक का शव सील करवाकर टेम्पो से पोस्टमार्टम के लिए।
- बता दें कि टेम्पो में शव को ले जाना प्रतिबंधित है।
- इसके बाद भी पुलिस लापरवाही करती दिख जाती है।
- गोसाईगंज में अधिवक्ता की हत्या ही नहीं पुलिस कई मामलों में शव को एम्बुलेंस में ना ले जाकर टेम्पो में ले जाती देखी जा सकती है।
#लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गोली मारकर की गई वकील की हत्या, ग्रामीणों में भारी आक्रोश! @lucknowpolice pic.twitter.com/NscTGc8CsP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 20, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें