सोमवार सुबह कृषि भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक कृषि मंत्री अचानक वहां निरीक्षण करने पहुंच गए। मंत्री के औचक निरीक्षण की खबर जैसे ही चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के जरिये अधिकारियों को मिली तो उनके हाथपांव फूल गए। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने कृषिभवन में ताला डाल दिया। मंत्री के पहुंचने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
दीवार फांदकर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी
- भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रताप शाही को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंत्रिमंडल में जगह दी और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया।
- सूर्य प्रताप शाही भाजपा की कसौटी पर खरा उतरने के लिए योगी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।
- शाही कृषि मंत्री हैं इसलिए उन्होंने अपने विभाग के कार्यालय का सुबह करीब 9:30 बजे औचक निरीक्षण किया तो वहां हड़कंप मच गया।
- उन्होंने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने सभी गेटों पर ताला जड़ दिया।
- मंत्री के पहुंचने की सूचना पर महिला पुरुष कर्मचारी गेट फांदकर कार्यालय में दाखिल हुए।
- देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को तलब करके मंत्री ने जमकर क्लास लगाई।
- लेट पहुंचने वाले कर्मचारी गेट ना खुलने से बाहर ही इंतजार करते रहे।
- मंत्री ने कृषि निदेशालय के सभी तल पर जाकर फाइलें चेक कीं।
एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
- मंत्री ने कई फाइलों को भी चेक किया इस दौरान कर्मचारी पूछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देते मिले तो उन्हें फटकार लगाई गई।
- गंदगी देख मंत्री भड़क गए इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
- बता दें कि यूपी में योगी राज शुरू होने के बाद से सभी मंत्री और सरकारी दहशत में हैं।
- क्योंकि मुख्यमंत्री खुद कार्यालयों का किसी भी समय निरीक्षण कर सकते हैं।
- योगी ने अपने साथ 18 घंटे काम करने का नौकरशाहों को निर्देश दिया है।
- जिस दौरान मंत्री ने छापेमारी की उस समय 60 प्रतिशत लोग सुबह 10 बजे तक अनुपस्थित थे।
- मंत्री ने देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
- साथ ही उन्होंने नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
https://youtu.be/WqsLvwm6zpY
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agriculture Minister
#investigation
#krishi bhawan me mantri ka chhapa
#krishi bhawan pahunche mantri
#krishi mantri ne maari raid
#missing officer
#photo
#raid
#Red
#sun pratap sahih
#surprise inspection
#surya pratap shahi raid krishi bhawan lucknow
#surya pratap shahi Surprise inspection krishi bhawan lucknow
#Video
#अधिकारी गायब
#औचक निरीक्षण
#कृषि मंत्री
#छापा
#जांच
#फोटो
#रेड
#वीडियो
#सूर्य प्रताप साही
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.