यूपी के अलीगढ़ जिले में नकली दूध के बड़े कारोबार (fake milk factory) को पुलिस ने बेनकाब किया है। पांच जगहों पर पुलिस ने छापामार अभियान के तहत एक बड़ी तरह कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 कुंतल नकली दूध बरामद करने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- पेशी पर आयी बलात्कार पीड़िता को आरोपी ने पीटा!

  • वहीं भारी मात्रा में नकली दूध व क्रीम बनाने की सामग्री भी पकड़ी गई।
  • खास बात यह है कि ये नकली दूध डेयरी के माध्यम से दिल्ली, गाजियाबाद, नोयडा, गौतम बुद्ध नगर में भारी मात्रा में ये दूध सप्लाई किया जाता था।
  • ये काम एफडीए विभाग को करने था, लेकिन पुलिस ने नकली दूध के कारोबार पर शिकंजा कसने की कवायद की है।

ये भी पढ़ें- भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं लेकर राज्यपाल से मिले रालोद नेता!

वीडियो देखकर नहीं करेंगे दूध पीने की हिम्मत

  • जिस दूध को पी कर लोग सेहतमंद होने का भरोसा रखते हैं, लेकिन थोड़े से मुनाफे के चलते आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
  • घरों में सुबह-सुबह पहुंचने वाला दूध को अलीगढ़ के चंडौस इलाके में कैसे बनाया जाता है?
  • अगर आप इसे एक बार जान लेगें तो शायद दूध पीने की हिम्मत नहीं करेगें।
  • चंडौस इलाके के नवांपुर गांव में खुलेआम नकली दूध बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- इतनी फोर्स और ड्रोन की निगरानी में निकलेगा रमजान का जुलूस!

  • लेकिन एफडीए विभाग की टीम ने कभी कार्रवाई की जहमत नहीं समझी।
  • बुधवार सुबह जब पुलिस टीम इलाके में घुसी तो हड़कम्प मच गया।
  • लोग घरों को छोड़कर भागने लगे। बड़े पैमाने पर यहां नकली दूध बनाने का काम किया जाता है।
  • यहां हजारों लीटर दूध बनाकर एनसीआर में सप्लाई किया जाता है।
  • छापामार कार्रवाई के बाद कई लोग नकली दूध व सामग्री छोड़ कर भाग गये।
  • सफेद दूध के मिलावट का पर्दाफास पुलिस की तरफ से किया गया।
  • यहां मिलावट का खेल लम्बे समय से चल रहा है और एफडीए की टीम आंख बंद कर बैठी थी।
  • पकड़ा गया आरोपी भी कुछ बोल नहीं पाया।

ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप

दूध में मिलाया जाता है रिफाइंड, शैम्पू

  • दूध को अमृत माना जाता है, तो वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए जीवनधारा है।
  • बूढ़े व बीमारों के लिए सहारा है।
  • लेकिन जब ये पता चले कि दूध में सिन्थेटिक पाउडर, रिफाइंड, शैम्पू, ई़जी, आरारोट का घालमेल हो तो आप अंधेरे में नहीं रहेंगे।
  • इस जहर के कारोबार पर सरकारी अमले का नियंत्रण नहीं है।
  • दूध में पानी मिलाना तो चल जाता है लेकिन जिस नकली दूध को एनसीआर व अन्य जगह भेजा जा रहा है वो सेहत के लिए बहुत नुकसान दायक है।
  • रिफाइंड तेल का प्रयोग नकली दूध में फैट बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  • मिलवट का खेल बड़ी मात्रा में किया जाता है।

ये भी पढ़ें- 19 वीं रमजान के जुलूस पर बदला रहेगा यातायात!

डेरियों पर होती है सप्लाई

  • दूध की सप्लाई डेयरी केन्द्रों पर की जाती है।
  • पुलिस ने भारी मात्रा में रिफाइंड, शैम्पू, ईजी, पाउडर बरामद किया है।
  • पुलिस ने कार्रवाई कर एफडीए विभाग को सूचना दी, जो करीब दो घंटे के बाद मौके पर पहुंचे। 70 कुन्तल दूध बरामद किया गया, जिसे एफडीए टीम ने नष्ट कर दिया।
  • पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
  • एफडीए की टीम ने छह सैम्पल भरे हैं।
  • सेहत से खिलवाड़ करने वाली मिलावटी चीजें मिलाकर लोगों की जान से खेलने वाले इन मुनाफाखोरों के लिए सरकार के पास कानून तो है लेकिन काम करने वाले इस पर लगाम कसने मे अक्षम है।
  • दूध के काले धंधे से लोगों की स्वास्थ्य खतरे में है।
  • जनता को इस मिलावट खोरी से राहत कैसे मिले योगी सरकार को फिर से सोचना होगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्रापर्टी डीलर ने पत्नी को गोली से उड़ाया!

https://youtu.be/kSr7r3m8E74

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें