संगम नगरी इलाहाबाद के एक कान्वेंट स्कूल में छात्र छात्राओं को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में स्कूल का प्रबंधक बेरहमी से छात्रों को लाठी और छड़ी से पीटता दिख रहा है . क्लास रुम के बाहर छड़ी से प्रबंधक ने छात्र को इस कदर पीटा कि छड़ी टूट गयी. इतने पर भी स्कूल के बेरहम प्रबंधक का मन नहीं भरा तो उसने जानवरों को पीटने वाली लाठी हाथ में ली औऱ उससे छात्रों की पिटाई शुरु कर दी.
राहुल के समर्थन में कांग्रेस का लखनऊ में आन्दोलन!
रूद्र प्रयाग विद्यामंदिर स्कूल का है मामला-
https://www.youtube.com/watch?v=UccPeycNP-g&feature=youtu.be
- अभिभावक अपनी मेहनत की कमाई से अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में भेजते हैं.
- जिससे उनके बच्चों को न केवल अच्छी शिक्षा बल्कि अच्छा माहौल भी मिल सके.
- लेकिन इसके बावजूद भी कुछ कान्वेंट स्कूल ऐसे हैं जहाँ नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया है.
सपा एमएलसी के इस्तीफे पर शाहिद मंजूर ने बांटी मिठाईयां!
- ताज़ा मामला यूपी के संगम नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद का है.
- जहाँ सीबीएसई बोर्ड के रूद्र प्रयाग विद्यामंदिर स्कूल में सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर छात्रों को छड़ी औऱ लाठी से पीटा जा रहा है.
- इस स्कूल में न सिर्फ लड़कों बल्कि लड़कियों को भी बेरहमी से पीटा जाता है.
- जिसका सबूत ये वायरल वीडियो है.
इलाहाबाद के फाफामऊ इलाके में है ये कान्वेंट स्कूल-
- दिल दहला देने वाली ये घटना फाफामऊ इलाके के कान्वेंट स्कूल की है.
- जहां दो दिन पहले हुयी पिटाई में कई छात्र चोटिल हो गये थे.
- यहां तक कि पिटाई की दहशत से एक छात्र बेसुध भी हो गया था.
BJP विधायक को स्वाइन फ्लू ,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप!
- जिसके बाद पिटाई किये जाने से घायल हुये एक छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत भी की.
- लेकिन स्कूल की तरफ से पड़े दबाव के कारण उन्होनें समझौता कर लिया.
वीडियो बनाने वाले टीचर को स्कूल प्रबंधक ने नौकरी से निकाला-
- स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्र छात्राओं को जानवरों की तरह बेरहमी पीटा जा रहा था.
- ये देखकर स्कूल के गेम टीचर ने पिटाई का वीडियो बना लिया.
जीजा को जिन्दा जलाकर साला फरार!
- जिसके बाद अलग अलग क्लासों के बाहर हो रहे छात्रों की पिटाई का ये वीडियो उन्होंने वायरल कर दिया.
- जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधक ने वीडियो बनाने वाले टीचर को नौकरी से निकाल दिया.
छोटी छोटी बातों पर बुरी तरह से पीटते है प्रबंधक-
- सीबीएसई बोर्ड का ये स्कूल में नर्सरी से बारहवीं तक है.
- छात्रों का आरोप है कि उनकी लगातार स्कूल में बेरहमी से जानवरों की तरह पिटाई की जाती है.
- छात्रों का ये भी कहना है कि प्रबंधक छोटी छोटी बातों पर उन्हें बुरी तरह से पीटते है.
- इस दौरान स्कूल से निकाले गये शिक्षक से भी बात की गई.
- उनका कहना है कि स्कूल में अनुशासन बनाये रखने के नाम पर छात्रों को जानवरों जैसे पीटा जाता है.
झांसी में सक्रिय हुआ आईएसआई का नेटवर्क!
- निकले गए गेम टीचर ने बताया की उन्होंने एक महीने पहले इस स्कूल में नौकरी शुरु की थी.
- इस दौरान स्कूल में छात्रों के साथ की जा रही इस क्रूरता को देखकर वो हैरान हो गये.
- इसी वजह से उन्हें ने स्कूल प्रबंधक को सबक सिखाने की सोची.
- जिसके बाद उन्होंने दो दिन पहले छात्रों की पिटाई का ये वीडियो बनाया.
- जिसे उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल कर दिय़ा.
- वीडियो बनाने वाले शिक्षक का कहना है कि छात्रों के साथ क्रूरता करना ठीक नही.
- उन्होंने क्रूरता करने वाले स्कूल प्रबंधक के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाई करने की मांग भी की है.
पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज होने के बाद प्रिंसपल को किया गया तलब-
- इलाहाबाद के शांतिपुरम फाफामऊ स्थित है स्कूल रूद्र प्रयाग विद्यामंदिर.
- जहां दर्जन भर बच्चों की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि सभी शरीर पर लाठी और चोट के निशान पड़ गए.
- बच्चो की इस हालत को देखकर बच्चो के माँ बाप के भी होश उड़ गए.
- जिसके बाद इस मामले की शिकायत फाफामऊ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गयी है.
- पुलिस चौकी में कालेज के प्रिंसपल को बुलाया गया तो उन्होंने अपनी तमाम दलीले पेश की.
चोटी काटने का प्रकरण महज एक अफवाह-DGP सुलखन सिंह
- हालाँकि कई घंटो की बहस के बाद पुलिस चौकी में ही दोनों पक्ष ने लिखित समझौता कर लिया.
- पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसपल सतेंद्र दिवेदी ने अपनी तमाम दलीलों को सामने रखकर बचने की कोशिश की.
- हालाँकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था की कैसे बच्चो को एक टीचर इस तरह पीट सकता है.
- प्रिंसपल का कहना है की शिकायत करने वाले ने अपनी गलती मान ली है.
कांशीराम के विचारों की हत्या करने में लगी हैं मायावती-नसीमुद्दीन