हर दिन हर पल लोगों की (amethi police lodged fir) बौद्धिक भूख तृप्त करने का साधन बन चुका uttarpradesh.org अब जन आवाज भी बन गया है। अपनी इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से ‘सबकी बात समय के साथ’ पर 24 कैरेट खरा उतरा है।
वीडियो: अमेठी की ‘मित्र पुलिस’ का शर्मनाक चेहरा!
- बता दें कि अमेठी में हमारी खबर का बड़ा असर हुआ है।
- बीती 13 अगस्त को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अढ़नपुर में दबंगों द्वारा एक किशोरी की छेड़खानी के बाद पिटाई करने का मामला सामने आया था।
- घटना के बाद हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।
- जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की और तत्परता से अग्रसर हो गयी है।
राष्ट्रीय लोक दल ने योगी सरकार पर साधा निशाना
क्या है पूरा मामला?
- गौरतलब है कि मामला अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली में हुआ।
- यहां गाँव के दबंगों द्वारा छेड़छाड़ और अभ्रदता के साथ मारपीट की शिकार एक किशोरी और उसके परिजनों के साथ पुलिस के पास मामला दर्ज कराने पहुंची।
- लड़की की माँ का आरोप लगाया कि मामला दर्ज करने के बजाय कोतवाली में बैठे एक दारोगा ने 500 रुपये देकर रपट न दर्ज कराने की बात कहकर सुलह का दबाव डाल रहे थे।
वीडियो: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, ग्रामीणों ने कप्तान को कंधों पर बैठाया
- पीड़िता के परिजनों ने बताया कि फ़ोन करने पर घण्टो देर से पहुँची।
- डॉयल 100 पुलिस ने किशोरी और उसके परिजनों को कोतवाली जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी।
- कोतवाली पहुंचे तो उन्हें वहां न्याय मिलने के बजाए दारोगा की कुंठित मानसिकता का शिकार होना पड़ा।
- रपट न दर्ज कराने के एवज में 500 रुपये दिया गया।
- इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दूबे ने कहा था कि मामला संज्ञान में नहीं है।
- जानकारी करता हूँ यदि आरोप सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
- इसके बाद uttarpradesh.org ने 14 अगस्त को ‘वीडियो: अमेठी की ‘मित्र पुलिस’ का शर्मनाक चेहरा’ नमक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
- इसका संज्ञान लेते हुए अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज हादसे पर पीआईएल दायर
भावुक हों गयी पीड़िता की मां
- खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अमले में जबरदस्त हड़कम्प मच गया।
- आनन-फानन में पुलिस ने मामले को उचित धाराओं में दर्ज कर लिया।
- वहीं दूसरी ओर जब पीड़िता की मां ने uttarpradesh.org के कैमरे के सामने आते ही भावुक हो गई उसने कहा कि आप के सहयोग से हमे न्याय मिल पाया है।
- हम (amethi police lodged fir) गरीब का आशीर्वाद आपको लगेगा।
अल्पसंख्यक बच्चों के एक हाथ में कुरआन तो दूसरे में हो लैपटॉप: मोहसिन रजा
https://www.youtube.com/watch?v=aRFUICY6Sfg
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें