यूपी के पीलीभीत जिले में स्थित बजाज चीनी मिल पर आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने शनिवार सुबह धावा बोल दिया। आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल की दीवार तोड़ डाली। इतना ही नहीं विरोध करने पर मिल अफसरों और कर्मचारियों से भी मारपीट भी की। बवाल की सूचना पाकर मौके पर बीसलपुर सीओ भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने घंटों की मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया।
घटतौली के विरोध में बजाज चीनी मिल पर गन्ना किसानों ने किया हंगामा
- जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के गन्ना किसानों ने घटतौली व अव्यवस्थाओं को लेकर बजाज चीनी मिल में जमकर हंगामा काटा।
- किसानो ने शुगर फैक्ट्री की दिवार तोड दी।
- घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र की है।
- किसानो का आरोप है कि दो-दो दिन से किसान अपना गन्ना लेकर चीनी मिल में खड़ा है।
- लेकिन उसका गन्ना नहीं लिया जा रहा है।
- दलालो के माध्यम से जो रिश्वत दे रहा है उसका गन्ना तौला जा रहा है।
- साथ ही किसानो ने आरोप लगाया है कि चीनी मिल घटतौली कर रहा है।
- इसी को लेकर किसानो ने काफी देर शुगर मिल में हंगामा किया।
- आक्रोशित किसानो ने बजाज चीनी मिल में तोड़फोड़ की है।
- सूचना पाकर मौके पर सीओ बीसलपुर प्रवीण मालिक, एसडीएम जेपी चौहान मौके पर पहुंचे।
- फैक्ट्री अधिकारी ललित कुमार ने पर पुलिस व प्रशासन के साथ किसानो को समझाकर शांत कराया।