उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक ऐसा (gandhi bazar Sarwa barabanki) बाजार है जहां पशु बिकते हैं। इस बाजार की खास बात ये है कि इस बाजार का नाम ‘गांधी बाजार’ है लेकिन यहां अच्छी खासी कीमत पर पशु (भैंस और भैंसा) बेचे जाते हैं। पशु पालने के शौक़ीन लोग यहां दूर-दूर से आकर दुधारू पशु ख़रीदते हैं।
वीडियो: सहारनपुर में धक्का प्लेट हो गई मुख्यमंत्री की गाड़ी
हजारों की संख्या में आते हैं लोग
- पशु खरीदने के लिए गोपाल, मनोज, रामलाल, पुत्तन सहित कई लोगों ने बताया वह इस बाजार में काफी दिनों से पशुओं की खरीद फरोख्त करते हैं।
- बाराबंकी जिले के सरवां गांव स्थित इस बाजार का नाम ‘गांधी बाजार’ है।
- इस गांव के रहने वालों ने कहा कि राष्ट्रपिता के नाम से इस बाजार में पशु नहीं बिकना चाहिए।
शिक्षा मित्रों का विशाल प्रदर्शन, प्रशासन हलकान
- यह उनका अपमान है लेकिन वर्षों से लग रही बाजार में लखनऊ और उसके आसपास तक के खरीददार आते हैं।
- इस बाजार में भैंस की कीमत 40 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की रहती है।
- वहीं भैंस के बच्चे (पड़िया) की कीमत 20 हजार से 30 हजार तक की होती है।
उत्कल एक्सप्रेस हादसा: 8 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
- यह बाजार प्रत्येक रविवार को लगती है।
- बाजार में सैकड़ों की संख्या में भीड़ रहती है।
- स्थानीय निवासियों के मुताबिक बाजार में कुछ ब्रोकर भी सक्रिय रहते हैं जो ग्राहकों के लिए पशुओं का इंतजाम करते हैं।
उत्कल एक्सप्रेस: मकान के घुसी बोगी, 23 की मौत
- ये ब्रोकर यहां बेचने के लिए आ रहे लोगों को रास्ते से ही रोक कर मैनेज करके पैसा कमाने का काम करते हैं।
- यह बाजार (gandhi bazar Sarwa barabanki) सड़क के किनारे एक बाग़ में लगाई जाती है।
जिला कारगर में डीएम-SSP ने मारा छापा, मचा हड़कंप!
https://youtu.be/Q7lui5ryNEY