[nextpage title=”Double murder in banthara ” ]

राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो दोस्तों की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव गुरुवार सुबह रेलवे लाइन पर रस्सी से बंधे मिले। दोनों युवक काकोरी के हरदोईया लालनगर के रहने वाले हैं। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस की लापरवाही फिर सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि मर्डर से पहले उनके बेटे का फोन आया था वह कह रहा था कि हम दोनों को बचा लो, हम दोनों पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास हैं। इसकी सूचना जब बंथरा पुलिस को दी गई तो पुलिसकर्मियों ने कहा सुबह आना। सुबह दोनों के शव मिलने की सूचना मिलते ही घरों में कोहराम मचा हुआ है। अगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो दोनों की जान बच सकती थी।

अगले पेज पर वीडियो के साथ पढ़िए पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”Double murder in banthara ” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

https://www.youtube.com/watch?v=v_lsVLYe8g8&feature=youtu.be

  • लालानगर में बचपन से ही रहता है। उसकी दोस्ती गांव के ही रहने वाले शुभम सिंह (20) पुत्र स्व. अमर सिंह से थी
  • विनोद परिजनों के मुताबिक, विनोद का उसके बड़े पिता जगन्नाथ से जमीनी विवाद चल रहा था
  • इसको लेकर विनोद और शुभम बुधवार दोपहर 12 बजे घर से तिलसुआ जाने की बात कहकर निकले थे
  • दो बजे दोनों ने घरवालों को पहुंचने की जानकारी दी
  • शाम को 7:00 बजे शुभम ने घर पर फोन किया तो वह चीख रहा था कि हमें बचा लो हम दोनों पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास हैं। इतना कहने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई
  • घबराये परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस बोली सुबह आना
  • परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो दोनों की जान बच सकती थी
  • मृतकों के शव देखकर ही प्रतीत हो रहा है कि पहले तो बदमाशों ने दोनों को जमकर पीटा उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत दिया।
  • विनोद के हाथ पैर बांध कर गला रेता गया है। जबकि सुभम के दोनों हाथ पैर तोड़कर उसकी हत्या कर दी गयी है।

बेरहमी से की गई हत्या

Double murder in banthara

  • मर्डर को हत्यारों ने हादसे का रूप देने के लिए दोनों दोस्तों के शवों को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया।
  • दोनों के शव औंधे मुंह पड़े थे। गर्दन कटी हुई थी और शव रस्सी के सहारे बंधे थे।
  • सुबह जब राहगीर उधर से गुजरे तो शव पड़े देख सन्न रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
  • हलाकि थाना प्रभारी बंथरा ने मर्डर की घटना से इंकार करते हुए बताया कि दोनों युवकों के शव रेलवे लाइन पर मिले हैं तो सकता है ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई हो।
  • फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

मौत पहले सुभम ने कहा मुझे बचा लो भाई

Double murder in banthara

  • जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम घटना से पहले शुभम ने अपने चचेरे भाई सरोज को फोन कर खुद को बचाने की बात कही थी।
  • सरोज के मुताबिक बुधवार की शाम शुभम का फोन आया था।
  • जिस समय वह बहुत ही डरा हुआ लग रहा था। शुभम ने फोन करते ही कहा कि भाई मुझे बचा लो ये लोग मुझे मार डालेंगे।
  • इन लोगों ने विनोद को मार दिया है और अब मुझे मार देंगे।
  • जिसके बाद उसका फोन डिसकनेक्ट हो गया।
  • सरोज अपने परिजनों के साथ सुभम के बताये हुए स्थान बंथरा पहुंच गए।
  • लुनाह स्टेशन पर दोनों की मोटर साइकिल तो मिली। लेकिन वह दोनों वहां नहीं मिले।
  • जिसकी रात भर ढूंढने के बाद आज सुबह दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिले।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें