[nextpage title=”video” ]
राजधानी के ट्रांसगोमती इलाके में राहगीरों के जानी दुश्मन स्टंटबाजों का कहर लगातार जारी है। लेकिन पुलिस इन स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। स्टंटबाज यहां लोगों के घूमने फिरने वाली सड़क पर रोजाना खौफ फैलाते सुबह और शाम को देखे जा सकते हैं लेकिन लापरवाह पुलिस आंख बंद करके बैठी हुई है। गुरुवार सुबह यहां युवा स्कूटी से स्टंट करते दिखे।
अगले पेज देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
ठंडे बस्ते में पड़ गया अभियान
https://youtu.be/UIQ66YhN9jw
- पिछले दिनों करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रांसगोमती इलाके में हो चली घटनाओं के बाद स्टंटबाजों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था।
- इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई पॉवर बाइक भी सीज की थीं।
- लेकिन यह अभियान कुछ दिनों तक चला और इस समय ठंडे बस्ते में चला गया।
- गोमती नगर में हाईटेक पुलिस का 1090 चौराहा और इसके आसपास का इलाका इस समय स्टंटबाजों के जमघट से घिरा रहता है।
- इन इलाकों में पुलिस ड्यूटी तो करती है, लेकिन जान के दुश्मन इन स्टंटबाजों पर कोई उचित कार्यवाई नहीं कर पाती।
- इसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं।
- इस संबंध में जब एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय चुनाव के कारण फोर्स गैर जिलों में ड्यूटी पर है चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से स्टंटबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।
यह हादसे और मौतें हैं गवाह
- 12 दिसम्बर 2012 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ओवरब्रिज पर रेस करते हुए सफारी पलटी थी जिसमे मंत्री के पुत्र शुभम की दर्दनाक मौत हो गई।
- 1 जून 2013 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंट कर रहे अमन रिजवी (16) की मौत हो गई।
- 4 जुलाई 2014 को आलमबाग में स्टंट के चक्कर में सचिन बाजपेई (24) की मौत हो गई जबकि उसके साथी विशाल का हाथ उखड़ गया।
- 11 जुलाई 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के पास बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों ने खिलौना विक्रेता किशोर अग्रवाल (45) को मौत के घाट उतार दिया।
- 18 जुलाई 2015 को गोमतीनगर के मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए बाइक सवार सूरज (25) की दर्दनाक मौत हो गई।
- 30 जुलाई 2014 को समतामूलक चौराहे के पास बाइक पर स्टंट कर रहे अफजाल अहमद (22) की मौत हो गई।
- 6 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में अम्बेडकर पार्क के सामने स्टंट बाइकर्स ने स्टोर कीपर रामचन्द्र को कुचला दिया था जिसमें वह घायल हो गया था।
- 23 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के सामने बाइक पर स्टंट के दौरान नरही निवासी विपिन कश्यप (26) की जान चली गयी।
- 3 सितम्बर 2014 को अलीगंज इलाके में स्टंट कर रहे युवकों ने सुभ्राता को टक्कर मार दी थी जिसमें उसका सिर फट गया था।
- 17 दिसम्बर 2015 को बाइक पर स्टंट कर रहे स्टंटबाज के चक्कर में 17 वर्षीय शाहरुख उर्फ सैफ की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
स्टंटबाजों ने इन स्पॉट को बनाया मौत का अड्डा
- जिस जगह स्टंटबाजों का कहर जारी है उनमें मरीन ड्राइव, अम्बेडकर पार्क के सामने, फन मॉल के सामने, समतामूलक चौराहा और जिया मऊ पुल के अलावा पिकप के पास बना नया ओवरब्रिज, स्टंटबाजों का अड्डा बना है।
- देर रात यहां कम उम्र के लड़के अक्सर बाइक पर स्टंट करते हुए दिख जायेंगे।
- 1090 चौराहे से पहले बने गोमती पुल पर अक्सर देर रात लड़कों का हुजूम ग्रुप बनाकर पॉवर बाइक से स्टंटबाजी करते हैं।
[/nextpage]