भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेना के जवानों के खिलाफ जहर उगलने वाले सपा नेता आजम खान (Azam Khan) का लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधान सभा के सामने पुतला फूंककर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने आजम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
वीडियो: हिंदू सेना ने आजम खान के पोस्टर जलाये!
काफी निंदनीय है आजम का बयान
- भाजपा नेता कुंवर सैयद इकबाल हैदर ने कहा कि आजम खान ने बयान दिया है वह काफी निंदनीय है।
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं उनपर ऐसी बयानबाजी अशोभनीय है।
- उन्होंने कहा कि सपा का नेता आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि सैनिकों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पड़ी कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।
पीएम के गढ़ वाराणसी में फ्रांस की महिला के साथ रेप!
अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं आजम
- दरअसल, आजम खान ने अपने विवादित बयान में कहा था कि ‘महिला दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स को काटकर साथ ले गए।
- उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी…सिर से नहीं थी…पैर से नहीं थी…जिस्म के जिस हिस्से से उनको शिकायत थी, उसे काट के ले गए…यह इतना संदेश है जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए।’
हजरतगंज कोतवाल की बड़ी लापरवाही उजागर!
- आजम खान के इस बयान के बाद पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
- हालांकि सैनिकों को लेकर अपने विवादित बयान पर घिरने के बाद आज़म ख़ान ने ख़ुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बताया है।
- बता दें कि आजमखान अपने विवादित बयान को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं।
- हालांकि अब (Azam Khan) आजम खान बयान में किरकिरी होने के बाद अपनी सफाई पेश कर रहे हैं।
लखनऊ: दरोगा मारे बैठे कुंडली, 8271 विवेचनाएं लंबित!
#लखनऊ विधानसभा के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान का फूंका पुतला। pic.twitter.com/1lrNtQMPlq
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 29, 2017