राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जैसे ही कंट्रोल रूम को सूचना मिली वैसे से सक्रिय हुई जीआरपी ने आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा तलाशना शुरू कर दिया। फिलहाल दो घंटे तक जीआरपी आपीएफ की टीमें चेकिंग करती रहीं लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। जीआरपी अब उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है जिसने कंट्रोल रूम पर बम होने की सूचना दी थी।
यहां देखिये वीडियो: रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करती GRP
https://youtu.be/EAgWQKVOtHs
2 घंटे तक चला सघन तलाशी अभियान
- उत्तर रेलवे जीआरपी के इंस्पेक्टर के अनुसार, कंट्रोल रूम पर बुधवार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम है।
- इस सूचना के बाद जीआरपी की टीम सक्रिय हुई और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई।
- फौरन मौके पर जीआरपी पूर्वोत्तर रेलवे के प्रभारी, आरपीएफ की टीम बम निरोधक दस्ता की दो टीमें पहुंची।
- टीम ने सभी प्लेटफार्मों, रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग सहित चप्पे-चप्पे को छानमारा लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
- टीम ने करीब 2 घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
- जीआरपी के अनुसार अब टीम उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने सूचना दी।
चेकिंग की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”74133″]