राजधानी के इंदिरा नगर में हुए डबल मर्डर के बाद सोमवार को गोमतीनगर इलाके में रियल स्टेट कारोबारी के घर पड़ी 20 लाख की डकैती की घटना हुई। इसके बाद मोहनलालगंज में युवती से बलात्कार और गोसाईगंज में युवक की हत्या के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि मंगलवार को फिर पारा इलाके के राम विहार कॉलोनी में सेवानिवृत फौजी की दो बेटियों सोनम और आरती की बेरहमी से गला काटकर हत्या की घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

  • डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर मौके पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एएसपी, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा।
  • एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी का दावा है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ लिए जायेंगे।
  • फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, पारा थानाक्षेत्र के 545 KA/RV 1466 रामविहार कॉलोनी राजाजीपुरम में सेवानिवृत फौजी एलबी सिंह अपनी पत्नी रेनू सिंह, बड़ी बेटी आरती (24), सोनम (16) और बेटा आशुतोष सिंह के साथ रहते हैं।
  • बड़ी बेटी बीटेक की पढ़ाई कर चुकी है वहीं, बेटा (एल एंड टी) कंपनी में मेट्रो निर्माण कार्य में लगा हुआ है।
  • एलबी सिंह ने बताया कि बेटा ड्यूटी पर गया था वह पत्नी को लेकर कमांड हॉस्पिटल सिटी स्कैन करवाने के लिए सुबह 8:00 बजे गए हुए थे, घर पर दोनों बेटियां अकेले थीं।
  • जब वह करीब 9:30 बजे मशीन खराब होने के चलते घर वापस आये तो दोनों बेटियां खून से लथपथ पड़ी हुई थीं।
  • आसपास के लोगों ने बताया कि उनके घर से चीखने की आवाजें आ रहीं थीं।
  • बड़ी बेटी बरामदे में पड़ी हुई थी, वहीं किचेन में लहूलुहान पड़ी हुई थीं।
  • बेटियों के गले कटे देख दंपत्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई।
  • उन्होंने पुलिस को सूचना देकर फौरन दोनों को कमांड अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों के गले पर थे धारदार हथियार के निशान

  • इस सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर मौके पर आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश, डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एएसपी पूर्वी शिवराम यादव, एएसपी क्राइम संजय कुमार, पारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
  • पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे।
  • दोनों के शव खून से लथपथ दे और घर में भी खून बिखरा हुआ पड़ा था।
  • पुलिस ने फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद से खून के सैम्पल लिए हैं।
  • पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया लग रहा है कि वारदात को अंजाम किसी करीबी ने ही दिया है।
  • इस दुस्साहसिक घटना का बहुत जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

मरने के दौरान किया काफी संघर्ष

  • घटना स्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि मरने से पहले दोनों बहनों ने हत्यारों से काफी संघर्ष किया।
  • बरामदे और किचेन में संघर्ष के निशान थे।
  • दोनों ने काफी देर तक हत्यारों से लोहा लिया लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं।
  • पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाला एक या दो नहीं बल्कि कई लोग इस वारदात में शामिल हो सकते हैं।
  • फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।

दिल्ली की तरह हो रहीं लखनऊ में घटनाएं

  • जिस इलाके में यह दुस्साहसिक वारदात हुई है वहां की रहने वाली शिप्रा, सपना, अनीता, शालिनी ने बताया कि अभी तक ऐसी घटनाएं दिल्ली में हुआ करती थीं।
  • लेकिन अब लखनऊ शहर सुरक्षित नहीं रह गया है।
  • लोगों का आरोप है कि पारा में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
  • यहां आये दिन शोहदे, नशेड़ी और अराजकतत्व लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पड़ी करते हैं।
  • लेकिन ना तो इसकी सुनवाई ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ पर भी नहीं होती है और ना ही पारा पुलिस इलाके में गस्त करती है।
  • इसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

https://youtu.be/sQ94wBXx1aM

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें