उत्तर प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों मथुरा में दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या कर 4 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने फिरोजाबाद में दिनदहाड़े उद्योगपति अपहरण कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।
- दिनदहाड़े हाईवे पर हुई वारदात के दौरान बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी को उसी की गाड़ी में अगवा कर ले गए।
- इस घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
- पूरे जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग की जा रही है।
- लेकिन अभी तक व्यापारी का कोई सुराग नहीं लग पाया है, पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।
होमगार्ड की ड्रेस में था बदमाश
- पुलिस के अनुसार, संजय मित्तल बड़े उद्योगपति हैं उनकी फिरोजाबाद के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी फैक्ट्री है।
- उनकी फिरोजाबाद में एफएम ग्लास नाम से कांच की फर्म है।
- शुक्रवार को संजय अपनी इनोवा कार से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे।
- इस दौरान एनएच-2 पर नगला भाऊ के पास दो बाइक पर आए आधा दर्जन नकाबपोश असलाहधारी बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके रोक लिया और तमंचे की नोक पर कार में सवार हो गए।
- इसके बाद बदमाश व्यापारी को गाड़ी सहित अगवाकर ले गए।
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों में एक बदमाश ने खाकी कलर की होमगार्ड की वर्दी पहन रखी थी।
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पूरे जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग शुरू कराई।
- आईजी मथुरा अशोक जैन ने भी पुलिस को चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
- हालांकि इस मामले में आईजी का कहना कि मामला संदिग्ध लग रहा है पुलिस पड़ताल कर रही है।
https://youtu.be/9ziA5cJ0db8
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Exxon
#firozabad
#FM Group
#Highway
#Industrialist kidnapping from NH-2
#photo
#Sanjay Mittal
#sanjay mittal ka firozabad se apharan
#Sanjay Mittal kidnapped
#Video
#अपरहरण
#एनएच-2
#एफएम ग्रुप
#फिरोजाबाद
#फिरोजाबाद से संजय मित्तल का अपहरण
#फोटो
#वीडियो
#संजय मित्तल
#हाइवे से उद्योगपति का अपहरण
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.