राजधानी के अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित (cctv footage hdfc bank) एचडीएफसी बैंक के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये कैशलूट लिया और मौके से फरार हो गए। सोमवार सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
लखनऊ में HDFC Bank के बाहर 10. 20 लाख की लूट
- सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की।
- पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
- वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
भीड़ ने सिपाही को पीटा तो दूसरे थाने का बताकर बचाई जान
10:13 बजे बदमाश ने लूटा बैग
- जानकारी के मुताबिक, कृष्ण जीवन रस्तोगी आईटीसी कंपनी के डीलर हैं।
- वह सोमवार को पिछले तीन दिनों की जमा हुई रकम जमा करने के लिए A 1/21, Sector B नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में गए थे।
- उनके साथ उनका बेटा सचिन रस्तोगी और मुनीम विजय शंकर द्विवेदी था।
- सचिन और कृष्ण जीवन करीब 30 लाख रुपये कैश दो बैगों में लेकर बैंक के अंदर जा चुके थे।
- उनके पीछे मुनीम विजय शंकर द्विवेदी जा रहा था।
- मुनीम जैसे ही बैंक के गेट पर पहुंचने वाला था कि पीछे से हेलमेट लगाये एक बदमाश आ धमका।
- बदमाश ने मुनीम से बैग लूट लिया। इस बैग में 10.20 लाख रूपये कैश रखा था।
- जब इसका मुनीम ने विरोध किया तो बदमाश ने मुनीम के ऊपर पिस्टल तान दी।
- बदमाश कुछ दूर तक पैदल भागा फिर बाहर अपाचे बाइक लिए खड़े दूसरे साथी के साथ फरार हो गया।
- अकेले बदमाश (cctv footage hdfc bank) ने इस वारदात को सुबह करीब 10:13 बजे अंजाम दिया।
- लूट की ये पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- लूट की सूचना जैसे ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- आनन फानन में मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और व्यापारी से पूछताछ की।
- पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
- वहीं शक के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर और नौकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रेमियों पर थर्ड डिग्री टार्चर का वीडियो वायरल
गार्ड ने बदमाश को दौड़ाया
- बैंक के बाहर खड़ा सुरक्षाकर्मी अनूप कुमार (cctv footage hdfc bank) ने अचानक हुई इस घटना से काफी डर गया।
- लेकिन उसने बदमाश को दौड़ाया लेकिन तब तक वह भाग चुका था।
- व्यापारी की एजेंसी का नाम ओम एजेंसी बताया जा रहा है।
- दिनदहाड़े कारोबारी से हुई लूट के बाद एक बार फिर व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया है।
- व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
- वहीं पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।
UP STF ने फ़र्ज़ी UIDAI आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
हसनगंज में ट्रिपल मर्डर के साथ हुई थी 50 लाख की लूट
- 27 फरवरी 2015 को हसनगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित एचडीएफसी बैंक के ही एटीएम में बाइक सवार बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर के दौरान 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
- इस घटना को ढ़ाई साल से अधिक का वक्त बीत गया।
- पुलिस ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन लुटेरे नहीं मिले।
- अब देखने वाली बात ये होगी (cctv footage hdfc bank) कि पुलिस इन लुटेरों को कब पकड़ पायेगी।
https://youtu.be/9M2FjAXC4mo