[nextpage title=”video” ]
मेरठ जिला प्रशासन द्वारा मतदान के दौरान एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर पर शुक्रवार को बिना परमीशन के पॉयलट अपने परिवार को लेकर पहुंच गया।

  • यह खबर सबसे पहले uttarpradesh.org ने प्रकाशित कर सोशल मीडिया पर वायरल की।
  • इसके बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारी और जिला प्रशासन सन्न रह गए।
  • दबंग पॉयलट ने पुलिस लाइन के आरआई को भी धमकाया।
  • मामले ने तूल पकड़ा तो इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश से चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता के दौरान सवाल पूछा गया तो वह जबाब देने से बचते नजर आये।

अगले पेज पर वीडियो में देखिये बयान:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

परिवार को भी साथ लेकर पहुंचा था पॉयलट

https://youtu.be/a3n7mA_RVL4

  • बता दें कि चुनाव के दौरान आपातकाल सेवा या कोई बीमार या अन्य आकस्मिक घटना घट जाती है तो एयर लिफ्ट करते हुए सुविधाए दी जाएगी।
  • चाहे वो स्वास्थ की हो या फिर ओर कोई परेशानी हो।
  • इसके लिए शुक्रवार को यह एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर मेरठ पुलिस लाइन में दो दिन रहने के लिए पहुंच गया।
  • इस दौरान हेलीकॉप्टर में एक बिना परमिशन के पायलेट अपने परिवार को लेकर आया।
  • इसकी भनक जब स्थानीय मीडियाकर्मियों को लगी तो वह कवरेज करने पहुंच गए।
  • कवरेज के दौरान आरआई मेरठ और मीडियाकर्मिंयों को पायलट ने धमकाते हुए एडीजी से शिकायत करने की धमकी दी।
  • पत्रकारों का सवाल था कि सरकारी हेलीकॉप्टर में निजी परिवार को लेकर क्यों आये?
  • पायलेट इस सवाल से आग-बबूला हो गया हालाकि इस मामले में अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

15 जिलों में 73 सीट पर होगा मतदान

  • बता दें यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा।
  • इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
  • पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा।
  • इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
  • इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
  • यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
  • खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें