यूपी के शामली जिले में पिछले 10 अक्टूबर 2017 को चीनी मिल के वॉयलर में गैस रिसाव के चलते बीमार हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन बच्चों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद फिर अचानक हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि 10 बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (children ill Gas leak)

RTI: यूपी की जेलों के भीतर 5 साल में 2002 की मौत

  • बच्चों की तबियत बिगड़ने के बाद अभिभावकों का हंगामा लगातार जारी है।
  • आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में खड़ी गाड़ी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया।
  • आरोप है कि समय पर बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है।
  • इसके चलते दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी बच्चों को ऑक्सीजन, दो बच्चों की हालत बनी गंभीर।

वीडियो: कासगंज रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप

शामली में चीनी मिल में गैस रिसाव से बीमार हुए थे 500 बच्चे

  • उत्तर प्रदेश के शामली जिले के सर शादीलाल शुगर मिल के वेस्टेज को नष्ट करने को डाले गए केमिकल से निकली गैस ने कोहराम मचा दिया।
  • गैस रिसाव से सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के 500 से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए थे।
  • ये बायो गैस प्लांट स्कूल के पास ही है।
  • सभी बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। (children ill Gas leak)
  • बच्चों के बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती होने से अभिभावकों में हाहाकार मचा है।
  • अस्पताल के सारे बेड फुल हो गए थे।
  • जिन बच्चों की हालत गंभीर थी उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
  • किसी बच्चे को जानमान के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

वीडियो: नगर निगम में गुटखा खाकर आने वालों का प्रवेश बंद

गंदा पानी एकत्र कर किया जाता है रिसाइकिलिंग

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर शुगर मिल का बॉयलर है।
  • यहां डिस्टलरी व शुगर मिल से निकली वेस्टेज को सड़क किनारे डाला जाता है।
  • पास में ही डिस्टरी का गंदा पानी एकत्र कर उसे रिसाइकिलिंग किया जाता है।
  • इसी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल है।
  • मंगलवार सुबह बच्चे स्कूल में जा रहे थे, इसी दौरान शुगर मिल के कर्मचारी वेस्टेज को नष्ट करने के उस पर केमिकल डाल रहे थे।
  • बताया गया कि केमिकल से निकली गैस से बच्चों दिक्कत होने लगी।
  • कुछ बच्चे रास्ते मे तो कुछ स्कूल में जाकर बेहोश हो गए।

वीडियो: SC के जज को लिखी चिट्ठी लिख कक्षा 3 की बच्ची ने पटाखे छुड़ाने की मांगी इजाज़त

आंखों मे जलन और खुजली से बेहोश हो गए बच्चे

  • गैस रिसाव के बाद स्कूल तक भी पहुंच गयी थी।
  • स्कूल के तीन पांच सौ से ज्यादा छात्रों की आंखों मे जलन, खुजली व बेहोश होकर गिर गए।
  • इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी थी।
  • अभिभावकों व अधिकारी स्कूल के टीचर गाड़ियों में बच्चों को लेकर जिला अस्पताल व सीएचसी पहुंच गये थे यहां उनका उपचार शुरू किया गया था।
  • बाद में बच्चों को अलग अलग निजी अस्पतालो मे रेफर किया गया था।
  • अभिभावकों ने मिल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
  • इसके बाद गैस का प्लांट सीज कर दिया गया था।
  • फिलहाल बच्चों का उपचार जारी है। (children ill Gas leak)
  • प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

https://youtu.be/Dbl5r–UJOc

लखनऊ: पुरानी रंजिश में आधा दर्जन दबंगो ने बुजुर्ग सहित 4 को पीटा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें