[nextpage title=”in jaunpur” ]
उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान समाप्त हो गया। सातवें चरण का मतदान होना है। लेकिन मतदान को लेकर यूपी में कुछ जगहों पर उनके समर्थक मारपीट और दंगा करने पर जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जौनपुर जिले में सामने आया है। यहां भाजपा विधायक के समर्थकों पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर घेराबंदी करके लाठी डंडों से कातिलाना हमला कर दिया। इस हमले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”in jaunpur” ]
कई के फटे सिर
https://youtu.be/oUAGaeh2UIk
- इस घटना में कई से सिर फटे तो कई के हाथ पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं।
- सभी के घायलों को इलाहबाद में भर्ती कराया गया है।
- आरोप है कि दबंगों ने कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई को गोली भी मारी है।
- वहीं एक समर्थक को अपहरण करने का भी आरोप लगा है।
- इस युवक का पता अभी तक नहीं लग सका है।
- दबंगों ने वाहनों में आगजनी का भी प्रयास किया।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
- लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिफ्तार नहीं कर रही है।
- वहीं इस मामले में सुजानगंज थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में क्रॉस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
देर रात घेराबंदी करके किया हमला
- जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी सीमा द्विवेदी के समर्थकों पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय दुबे ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
- अजय का आरोप है कि वह आखिरी चरण के मतदान का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद जनता से मिलने के बार सोमवार रात करीब बारह और एक बजे के बीच अपने समर्थकों के साथ घर वापस लौट रहे थे।
- वह जैसे ही बेलवार बाजार सुजानगंज के पास पहुंचे थे तभी भाजपा प्रत्याशी सीमा के बेटे उत्कर्ष, उनके देवर नीरज, संतोष, व्यास सहित करीब 200 लाठी-डंडों और असलहों से लैस समर्थकों ने उन्हें और उनके समर्थकों को घेर लिया।
- घेराबंदी के दौरान वह अपनी कारों से उतर भी नहीं पाए थे कि दबंगों ने आक्रमण कर दिया।
- इस हमले के दौरान विपक्षियों के फायरिंग कर दी इसमें कांग्रेस प्रत्याशी अजय के भाई विजय शंकर दुबे को पीट-पिटकर अधमरा कर गोली मार दी लगी है।
- जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- घायलों के नाम दीपक मिश्रा, सौरभ यादव, रितेश त्रिपाठी, रिंकू सहित कई लोग हैं।
वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास
- हमलावरों ने इस दौरान पीड़ितों के वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया।
- लेकिन सभी जान बचाकर भाग गए।
- आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पप्पू मिश्रा नाम के व्यक्ति का अपहरण भी कर लिया है।
- इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
- सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक हमलावर भाग गए।
- पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
- तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ajay Dubey
#bjp aur congress me ladai
#bjp candidate
#BJP supporter
#clash in jaunpur
#Congress candidate
#Firing
#Hindi News
#Jaunpur
#jaunpur me baval
#jaunpur me danga
#killer attack
#Mungarabad Shahpur assembly
#riot
#Seema Dwivedi
#Sujanganj police station
#Video
#wild
#अजय दुबे
#कांग्रेस प्रत्याशी
#कातिलाना हमला
#केस दर्ज
#जौनपुर
#दंगा
#फायरिंग
#बवाल
#भाजपा प्रत्याशी
#भाजपा समर्थक
#मुंगराबादशाहपुर विधानसभा
#वीडियो
#सीमा द्विवेदी
#सुजानगंज थाना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.