राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में सुबह एक कक्षा दो में पढऩे वाली एक मासूम छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसे देख आस पास के लोगों ने ट्रक चालक को दौड़कर पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया। आक्रोशित भीड़ ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एलपीएस की शाखा के पास हुआ हादसा

  • पुलिस के मुताबिक, आलमबाग थाना क्षेत्र निवासी कमल कुमार होमगॉर्ड मुख्यालय में वाटर मैन के पद पर तैनात है।
  • जो अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र में रहते है।
  • पीड़ित की 8 वर्षीय बेटी तनुश्री एक निजी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है।
  • हर रोज की तरह आज भी जब वह घर से स्कूल जा रही थी।
  • उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम तनु को रौंद दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
  • जिसे देख आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग की है।
  • आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से दिन में भी यहां पर तेज रफ्तार से ट्रक और भारी वाहनों का आवागमन रहता है।
  • जिसके चलते कभी भी कोई भी इनकी जद में आ सकता है।
  • फिलहाल पुलिस के मुताबिक पुलिस ने आरोपी चालक को गिफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
  • प्रत्यक्षदर्शी शुभम मिश्रा ने बताया कि ट्रक का टायर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • यह हादसा जेटीएस के गेट के सामने एलपीएस की शाखा के पास हुआ।
  • फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

https://youtu.be/DoSoT_1c2so

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें