कृषि निर्यात राजयमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह (Swati singh) पिछली 20 मई 2017 को गोमतीनगर स्थित ‘बी द बीयर’ के उद्घाटन में पहुंची। इस उद्घाटन (Swati singh) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया। इस प्रकरण में सीएम आदित्यनाथ योगी ने आंखे टेढ़ी करते हुए स्वाति (Swati singh) से जबाव मांगा है। सीएम ने उद्घाटन के दौरान पहुंचे सभी अधिकारियों से स्पष्टिकरण मांगा है।
बीयर सर्व करने का नहीं है लाइसेंस
- बता दें कि यह बीयर बार तीन दिन के लाइलेंस पर खोला गया।
- यह बीयर बार ओड़िसा कैडर के आईपीएस देव दत्त सिंह की पत्नी दीपशिखा के नाम पर खोला गया।
- दीपशिखा जौनपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की बेटी बताई जा रहीं हैं।
- सोशल मीडिया पर खबरें वॉयरल होने के बाद दीपशिखा के पति के निर्देश पर मंत्री, अधिकारी खबर रुकवाने के लिए हर लेवल पर मैनेज करने में जुट गए।
- देवदत्त ओड़िसा में 98 बैच के अफसर हैं वह अभी सीआईएसएफ के डीआईजी हैं।
- इस रेस्टोरेंट में बीयर सर्व करने के लिए लाइसेंस तक नहीं है।
- इसकी खबर जब हमने प्रकाशित की तो बियर बार पर ताला लटक गया।
ये भी पढ़ें- स्वाति सिंह ने किया ‘BeTheBeer’ का उद्घाटन, मचा बवाल!
दीपशिखा ने बोला झूठ
- हालांकि जब इस मामले में uttarpradesh.org ने दीपशिखा से बात की तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि इस रेस्टोरेंट में बीयर नहीं मिलती।
- लेकिन (Swati singh) उद्घाटन के दौरान मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने खुद कहा कि ‘बी द बीयर’ है।
- यहां पर ग्लोबल डायनिंग है।
- इसके साथ हम लोगों ने एल्कोहल से भी शुरू किया हुआ है।
- ताकि आजकल लोग बहुत ही स्ट्रेचफुल लाइफ जीते हैं।
- इससे यहां पर आकर थोड़ा सा स्ट्रेस रिलीज कर सकें।
- इससे साफ जाहिर है कि वह झूठ बोल रही हैं।
- इतना ही नहीं हमने इस रेस्टोरेंट में मिल रही बीयर की तस्वीरें भी प्रकाशित करके असलियत बताई है।
- बता दें कि एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हाइवे के किनारे से शराब की दुकानें हटवाने के लिए अभियान चला रहे हैं।
- इसके लिए जनता भी विरोध प्रदर्शन कर शराब की दुकानों में तोड़फोड़ कर रही है।
- लेकिन पिछली 20 मई 2017 को योगी की मंत्री स्वाति सिंह ‘बी द बीयर’ के उद्घाटन में गोमती नगर पहुंची।
- इस उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया।
ये भी पढ़ें- ‘BeTheBeer’ की संचालिका दीपशिखा का बयान, ‘नहीं बिकती बीयर’
नेताओं के कारनामें से बैकफुट पर आ रही पुलिस
- सूबे अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और कानून-व्यवस्था का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आयी भाजपा की योगी सरकार को दो महीने बीच गए।
- लेकिन इस दौरान उनके मंत्री और विधायक कोई न कोई ऐसा कारनामा कर रहे हैं जिसके बाद सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है।
- बात योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री स्वाती सिंह की है।
- जो प्रदेश में शराब बंदी की मांग के बीच एक बियर शॉप का उद्घघाटन करने पहुंच गई।
- उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
- मामला पिछली 20 मई का है। बताया जा रहा है कि जौनपुर की रहने वाली शिखा सिंह ने विभूतिखंड, नेक्सा शोरूम के सामने एक ‘बी द बियर’ शॉप खोली है।
- उन्होंने इसके उद्घघाटन के लिए योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाती सिंह को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था। स्वाती सिंह भी बियर शॉप का उद्घघाटन करने के लिए वहां पहुुंच गईं।
- उनके साथ छुट्टी लेकर उन्नाव की पुलिस कप्तान नेहा पांडेय भी अपने पति के साथ पहुंची।
- वहीं रायबरेली के भी एक अधिकारी वहां मौजूद देखे गए।
- बकायदा उन्होंने बियर शाप का उद्घघाटन किया और काफी समय वहां रहकर बियर शाप मालिक से बातचीत भी करती रही।
- हालांकि मामला दबा रहा।
- लेकिन नौ दिन बाद अचानक स्वाती सिंह की बियर शाप उद्घघाटन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
- फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
- हालांकि इस दौरान स्वाती सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सही।
प्रदेश में शराब बंदी को लेकर खूब हो चुका है हंगामा
- यूपी में शराब बंदी को लेकर सरकार के गठन के बाद खूब हो हल्ला हुआ।
- योगी सरकार पर भी हंगामे का असर हुआ।
- साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार को सख्त निर्देश दिए कि शराब के ठेके हाईवे और बस्ती से दूर किए जाएं।
- लेकिन योगी सरकार की मंत्री ने एक बियर शाप का उद्घाटन कर सरकार की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
https://youtu.be/Q-hJYnwHqfs