राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद गांव में आयोजित आर्केस्टा के दौरान कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद करीब दो दर्जन हथियारबंद गुंडों ने लाठी-डंडो से पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा। (dabang beats dalit family)

मातम के बीच निकाला गया 10वीं मोहर्रम ‘यौम-ए-आशूरा’ का जुलूस

  • गुंडों ने परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की।
  • इतना ही नहीं गुंडो ने परिवार की महिलाओं और बच्चों को भी बेरहमी से मारा और अश्लीलता की साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की।
  • अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई।
  • जब ग्रामीण परिवार को बचाने के लिए दौड़े तो दबंग अपने वाहन छोड़कर धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

Mohanlalganj marpeet

मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में 5 लोग डूबे, एक की मौत

  • इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी मोहनलालगंज में मेडिकल परीक्षण कराया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
  • पीड़ित परिवार ने जब थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (dabang beats dalit family)

पुलिस चौकी के भीतर हेड कांस्टेबल ने मासूम बच्ची से की रेप की कोशिश

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में आर्केस्टा का आयोजन किया गया था।
  • ग्रामीणों के अनुसार, गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंग महेंद्र यादव, राहुल, संजय यादव ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ दलित परिवार के घर हमला बोल दिया।
  • इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

फिरोजाबाद में सूदखोर का आतंक, ब्याज में उठा ले गया कर्जदार की पत्नी

  • बताया जा रहा है कि दबंग असलहों से लैस थे उन्होंने लाठी-डंडो से दलित परिवार को बेरहमी से पीटा।
  • इतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और घर में भी तोड़फोड़ की।
  • इस घटना के बाद जब दलित परिवार को बचाने के लिए दौड़े तो दबंग अपने वाहन छोड़कर भाग निकले। (dabang beats dalit family)

वीडियो: धाकड़ छोरी ‘पायल शर्मा’ ने अखाड़े में दी पुरुष पहलवान को पटकनी

  • ग्रामीणों ने बताया कि इसकी पुलिस को सूचना दी गई।
  • लेकिन पुलिस मौके पर घंटो बाद पहुंची।
  • गुस्साए ग्रामीणों ने जब कोतवाली का घेराव किया तो पुलिस की नींद टूटी और गांव पहुंची।
  • पुलिस ने एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली हैं।
  • पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
  • मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपियों की 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
  • फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। (dabang beats dalit family)

https://youtu.be/fnmVLQD8TVs

अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा STF के हत्थे, 366 किलो गांजा बरामद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें