यूपी के बिजनौर जिले में शुक्रवार शाम एक चौकी इंचार्ज (दारोगा) (bijnor) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाश दारोगा की सर्विस पिस्टल भी लूट ले गए। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वहीं पति की मौत सुनकर जहां उनकी पत्नी बेहोश हुई तो बेटी बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। पड़ोसियों ने किसी तरह उसके मुंह में पानी डाला तो उसे होश आया। बेटी जब होश में आई तो वह चीख-चीख कर कहने लगी लोग उसे ढांढस बंधा रहे थे।

sub inspector murdered in bijnor up

फेसबुक पर दोस्ती कर छात्रा को दिल्ली से किया किडनैप!

  • पुलिस कर्मियों को भी मिले सुरक्षा
  • जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के निसाड़ गांव के रहने वाले सहजोर सिंह मलिक अपने परिवार में पत्नी सरिता मलिक, बड़ी बेटी प्रांजली मलिक (17), छोटी बेटी प्राची मलिक (15) और बेटा वंश मलिक (11) के साथ रहते हैं।
  • सहजोर सिंह के तीन बड़े भाई इनमें सबसे बड़े सुरेंद्र मलिक, सत्य सिंह मलिक और सतेंद्र सिंह मलिक हैं।

उपभोक्ताओं की 271 करोड़ सिक्योरिटी बिजली कम्पनियों के पास जमा!

  • मृतक दारोगा सहजोर के भतीजे अनुज मलिक ने बताया कि उनके चाचा 1992 से उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे।
  • रोते हुए बेटी प्रांजलि ने कहा कि जो सिपाही जनता की सुरक्षा करते हैं उन्हें भी सुरक्षा मिलनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि मेरे पिता की तो हत्या हो गई है लेकिन हजारों हजारों बच्चों के पिता पुलिस सेवा में काम कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि अब ऐसा न हो कि किसी के घर में बच्चों के सामने उनके पिता की लाश आये।
  • प्रांजलि की ये बातें सुनकर वहां खड़े और लोगों की भी आंखे भर आईं।

sub inspector murdered in bijnor up

वीडियो: सीएम योगी ने कुकरैल में किया पौधा रोपण!

सीएम से की ये मांग

  • सहरोज के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मांग की है कि बेटी की उम्र पूरी होने पर उसे पिता की जगह नौकरी दी जाये।
  • उन्होंने मांग की है कि पुलिस के मृतक आश्रितों को मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं दी जाएं।
  • परिजनों ने कहा कि उनके परिवार के मुखिया के हत्यारों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाये।

वीडियो मेरठ: मीटिंग में पहुंचे डीजीपी-प्रमुख सचिव गृह!

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक, मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी इंचार्ज सहजोर सिंह शुक्रवार को थाने में कुछ जरूरी कागजात जमा कर रवाना हुए थे।
  • रात में मूंजी में पानी लगाने ट्यूबवैल जा रहे ग्रामीणों ने उन्हें कांच की फैक्ट्री से 200 मीटर दूर खेत में पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए।
  • इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी ही महकमें में हड़कंप मच गया।
  • सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

up police cop sahjor singh

यूपी आरएनएन के एमडी आरके गोयल हटाए गए!

  • उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चौकी इंचार्ज की सर्विस पिस्टल भी लूट ले गए।
  • इस दौरान पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस जगह बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया यह जगह थाने से 8 किमी की दूरी पर है।

बिजनौर में दारोगा की गला काटकर हत्या!

  • यहां पर अंग्रेजों के जमाने का बना बालावाली गंगा पुल बिजनौर और हरिद्वार को जोड़ने वाला पुल है।
  • कुछ समय पहले ही इस पुल पर आवागमन शुरू हुआ है।
  • पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।
  • बताया जा रहा है कि गंगा नदी से यहां अवैध बालू खनन का काम होता है।
  • पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी खनन माफिया का हाथ है।
  • फिलहाल (bijnor) पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है।

रामपुर में भाजपा नेता ने आजम खान पर दर्ज कराई FIR!

https://youtu.be/UWip8NLqviY

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें