[nextpage title=”video” ]
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होली के हुड़दंग में वर्दीधारी झूमते नजर आये। दरअसल इन पुलिसकर्मियों की आज होली है।
- शामली में यूपी पुलिस का बेहद शर्मनाक चेहरा सामने आया है।
- यहां पर यूपी डॉयल100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अनोखी होली मनायी।
- पुलिस की वर्दी में यह सिपाही खुलेआम ‘यूपी 100 UP’ की गाड़ी पर शराब रखकर पी रहे थे।
- इतना ही नहीं इन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वकांक्षी योजना को अपने जूतों तले कुचल कर हाईवे पर जमकर हुड़दंग मचाया।
- जिन कंधों पर आम जन की सुरक्षा का जिम्मा और लोगों को क़ानून का पालन करने का जिम्मा है वही कानून की धज्जियां उड़ाते दिखे।
- लेकिन इस संबंध में जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये सिपाहियों का हुड़दंग:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
टिटौली चौकी का है मामला
https://youtu.be/q1Ti80EYpao
- बता दें कि हिंदूओं के त्यौहार होली का जश्न और हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
- होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना काफी चुनौती होती है।
- ऐसे में पुलिस की होली एक दिन बाद होती है।
- क्योकि पुलिस के जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा होता है वह होली के दिन त्यौहार का सही ढंग से नहीं मना पते हैं।
- इसलिए पूरे प्रदेश में वह आज होली मना रहे हैं।
https://youtu.be/t–AdwsRXfE
- लेकिन शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र की टिटौली चौकी क्षेत्र में डॉयल 100 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी ‘यूपी 100 UP’ की गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब पी रहे थे।
- इतना ही नहीं इन सिपाहियों ने हाईवे जाम करके खूब हुड़दंग मचाया।
- यह वही पुलिस है जो दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाती है।
- लेकिन जब इन सिपाहियों को सरकारी गाड़ी पर जाम लड़ाते देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गए।
- अब लोगों के मुंह से एक सवाल जरूर निकल रहा है कि जब यूपी पुलिस नशे में टल्ली है तो बदमाश किसी भी समय बड़ी बारदात को अंजाम दे सकते हैं।
- क्योकि घटना स्थल पर 15 मिनट में पहुंचने का दावा करने वाली पुलिस नशे में धुत है तो कौन पहुंचेगा?
- माना कि होली है लेकिन कानून इस बात की भी इजाजत नहीं देता कि पुलिस खुले आम हाईवे पर इस तरह से शराब पिए और हुड़दंग मचाए।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#caretaker chief minister
#Dial 100
#drink liquor
#drinking police
#intoxicated police
#open highway
#shamli
#shamli hindi
#shamli me police ne pee daru
#sharab piti hai police
#three suspended
#UP 100 UP '
#UP Police
#up police drink liquor video
#Video
#video dial 100
#अखिलेश यादव
#कार्यवाहक मुख्यमंत्री
#डॉयल 100
#तीन निलंबित
#नशे में पुलिस
#यूपी 100 UP
#वीडियो
#शराब पीती पुलिस
#शामली
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.