धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर (son birthday) जो ना करें वह कम ही है। मरीजों की जान चली जाये तो जाये लेकिन डॉक्टर के ठेंगे से। जी हां! ये हम नहीं बल्कि अस्पताल में इलाज कराने के लिए भटक रहे मरीज उस वक्त कहते नजर आये जब भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अपने बेटे के जन्मदिन पार्टी का जश्न मना रहा था।
एबीवीपी ने फूंका BHU विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन का पुतला
- जश्न भी ऐसा कि डॉक्टर ने अस्पताल को ही डिस्को क्लब बना लिया।
- महिलाओं ने आर्केस्ट्रा की धुन पर खूब ठुमके लगाए।
- इस मामले पर जब सीएमओ से बात की गई तो CMO भी डाक्टर को बचाते नजर आए।
- उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं थी।
- ये मामला भी उनके संज्ञान में नहीं था।
लाठीचार्ज के बाद पुलिस और ग्राम रोजगार सेवकों की भिडंत, पथराव में कई घायल
अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार
- जानकारी के मुताबिक, गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. एसएस यादव के बेटे का जन्मदिन था।
- उन्होंने बिना अनुमति के सरकारी अस्पताल में ही जन्मदिन पार्टी का आयोजन कर डाला।
- कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए 8 बड़े साउंड लगाए गए थे।
- इलाज कराने गए मरीजों के अनुसार, पार्टी के जश्न के दौरान अस्पताल का कामकाज पूरी तरह से बंद रहा।
बाराबंकी में प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान
- इस दौरान इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को अस्पताल के गेट से बैरंग वापस लौटना पड़ा।
- बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात आर्केस्टा ग्रुप को बुलाया गया था।
- डाक्टर दंपत्ति के अलावा अस्पताल के विभिन्न वार्डों के स्टाफ भी ठुमके लगाते पाए गए।
- ख़बरों के अनुसार इस दौरान परेशान मरीज निजी अस्पतालों की ओर भागे।
- वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के (son birthday) बाद अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया।
वीडियो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जला दी गईं लाखों की जीवन रक्षक दवायें
https://youtu.be/ozc-BRohFlo
आईजी नवनीत सिकेरा ने ‘लिंग आधारित हिंसा-नहीं है सही’ का किया शुभारंभ