लखनऊ। एक तरफ जहां लखनऊ पुलिस के कप्तान दीपक कुमार ने पिछले दिनों यातायात माह की शुरुआत कर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को शालीनता का पाठ पढ़ाया था कि वह जनता के साथ सही से पेश आयें। (Traffic Policeman)
- वहीं दूसरी तरफ सादी वर्दी में नशे में धुत एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एसएसपी के आदेशों को दर किनार करते हुए टेम्पो चालकों को जमकर पीटा।
- इतना ही नहीं ड्राइवरों का आरोप है कि सिपाही ने ड्राइवरों को बाल पकड़कर नोचे और गंदी-गंदी गलियां दीं।
- साथ ही चार टेम्पो चालकों के वाहनों के कागजात लेकर धमकी देते हुए सिपाही रफूचक्कर हो गया।
गाड़ियां ना चलने देने की दी धमकी (Traffic Policeman)
- आलमबाग के नहरिया चौराहे पर रोजाना ऑटो, टेम्पो और ई रिक्शा चालकों का जमावड़ा लगा रहता है।
- शनिवार की दोपहर करीब 12:15 बजे एक व्यक्ति पकरी का पुल जाने के लिए टेम्पो में बैठ लिया।
- आलमबाग के रहे वाले टेम्पो (यूपी 41 टी 7350) के चालक अंकुर विश्वकर्मा से मारपीट हुई है।
- टेम्पो में बैठे व्यक्ति से कहा कि उसकी गाड़ी ख़राब है आप दूसरी गाड़ी में बैठ लीजिये।
- यह बात सुनते ही युवक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा।
- विरोध करने पर टेम्पो चालक को बाल पकड़ कर गिरा दिया और लात-घूसों से जमकर पीट दिया।
- उसे बचाने दौड़े अन्य ड्राइवरों को भी नशेड़ी ने मारा।
- टेम्पो चालकों का आरोप है कि आरोपी खुद को यातायात विभाग का दारोगा बता रहा था।
- नशे में धुत सादी वर्दी में आरोपी पुलिसकर्मी से जब नाम पूछा तो वह अपना नाम विनोद बता रहा था।
- लेकिन जब इसकी विभाग से जानकारी की गई तो पता चला कि ट्रैफिक कर्मी उप निरीक्षक (थीटा) है।
- वह वर्तमान समय में आजाद नगर चौकी के पास तैनात है। आरोपी सिपाही का असली नाम प्रमोद तिवारी है।
- हालांकि आरोपी ने सफाई देते हुए अपने बचाव में कहा कि टेम्पो चालक ने उसे गलियां दी।
- इस पर उसने टेम्पो चालक से मारपीट की। (Traffic Policeman)
- लेकिन टेम्पो चालकों का कहना है आरोपी कई ड्राइवरों की गाड़ियों के कागज लेकर चला गया।
- साथ ही धमकी देकर गया है कि इधर किसी की गाड़ियां चलने नहीं देंगे।