दर्जन भर से अधिक परिवारों में खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब तिलक समारोह से वापस घर लौटते वक्त उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सवारियों से भरी एक ट्रक नहर में पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई।

  • जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो घटना में करीब 18 लोगों की मौत एवं 40 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
  • हालांकि पुलिस के अनुसार जो हादसे में शिकार हुए हैं उनके नामों की सूची जारी कर दी गई है।
  • पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

https://youtu.be/WV2CBVSY5u0

पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी डीसीएम

  • पुलिस के मुताबिक, एटा जिले के जलेसार इलाके में सकराली से तिलक समारोह से करीब 45 लोगों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रात करीब 2:30 बजे जलेसर क्षेत्र में टुंडला रोड पर सरी नीम के पास नहर में पलट गई।
  • इस हादसे में 14 लोगों के मरने और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि एटा पुलिस कप्तान ने की है।
  • सभी यात्री नागारिया पौदरन गांव, डौकी आगरा जिले के रहने वाले थे।
  • बताया जा रहा है कि नहर में ज्यादा पानी नहीं था करीब दो फुट पानी में गिरने से यह हादसा और भयंकर हो गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

गिरींद्र सिंह (65) पुत्र स्व. बातीराम, लवकुश (21) पुत्र महेंद्र सिंह, मुकेश (20) पुत्र बड़ेलाल, प्रशांत यादव (12) पुत्र राजवीर, पदमसिंह (60) पुत्र शोभाराम, विजय पुत्र प्रेम सिंह, शैतान सिंह पुत्र भूप सिंह, प्रवेंद्र फौजी पुत्र हाकिम सिंह, ओमवीर पुत्र बच्चू सिंह, पदम सिंह पुत्र अंगूरी सिंह, नीतू पुत्र सुलतान सिंह, कुल्ली पुत्र प्रदीप निवासीगण नगरिया थाना डौकी आगरा एवं खड़गजीत पुत्र अज्ञात निवासी दरगपुर फिरोजाबाद, बनी सिंह पुत्र सुमेरी निवासी पोखरा थाना डौकी आगरा की मौत एसएसपी एटा ने की है।

घायलों में एक बेटी सहित 5 मासूम

  • रामराज (20) पुत्र कल्याण सिंह, सुरेंद्र (19) पुत्र प्रदीप, छोटू (22) पुत्र मानसिंह, आकाश (18) पुत्र भगवान सिंह, विजय (14) पुत्र राजकुमार, धीरेंद्र (22) पुत्र भागीरथ, शिवम (12) पुत्र हरिओम, ताराचंद्र (45) पुत्र रामजीलाल, अमित (21) पुत्र विनोद, विनय (19) पुत्र गोपाल, कंचन (30) पुत्र शिवलाल, निरोती (14) पुत्र दिलीप, राकेश (45) पुत्र श्यामवीर, जनक सिंह (48) पुत्र रुस्तम, जितेंद्र (30) पुत्र अवनेश, मातादीन (22) पुत्र अज्ञात, विजय (12) पुत्री जनक सिंह, पिंटू (35) पुत्र भावसिंह, श्रीकृष्ण (45) पुत्र थानसिंह, रवि (30) पुत्र गुरुदयाल, योगेंद्र (12) पुत्र मानिक सिंह, दीपू (14) पुत्र वेदप्रकाश इसके अलावा 6 व्यक्ति अज्ञात हैं जिनके नाम पता नहीं मालूम चल पाए हैं।

एटा में नहर में पलटी डीसीएम, 14 की मौत 24 घायल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें