ट्रेनों में यात्रियों को काले कोट की हनक दिखाकर वसूली करने वाले एक फर्जी टीटीई (Fake TTE arrested) को राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन (छोटी लाइन) से गिरफ्तार किया गया है। यह फर्जी टीटीई सीधे-साधे व्यक्तियों को जुर्माना लगाकर जेब भेजने की धमकी देकर उगाही कर रहा था। जीआरपी ने आरोपी के पास से 23300 रूपये नकद बरामद किए हैं। जीआरपी की टीम पकड़े गए आरोपी के घर की भी तलाशी ले रही है।
नशे में धुत सिपाही ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत!
शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया
- पूर्वोत्तर रेलवे जीआरपी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को छोटी लाइन पर एक टीटीई यात्रियों की चेकिंग कर रहा था।
- कुछ यात्रियों को शक हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
- यह फर्जी टीटीई सोमवार रात यात्रियों को ठगने का काम कर रहा था।
- पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी मदनपुर थाना खड्डा कुशीनगर बताया है।
सेवानिवृत्त फौजी की बेटी लापता, हाइवे पर हंगामा!
छठवीं पास है आरोपी
- पकड़ा गया आरोपी कक्षा 6 पास है।
- बेरोजगारी के चलते उसने ठगी का धंधा शुरू कर दिया।
- वह लखनऊ में मवैया आलमबाग में किराये के मकान में रह रहा था।
- जीआरपी की टीम मंगलवार दोपहर आरोपी के कमरे में भी पड़ताल करने पहुंची और कमरे की तलाशी ली।
- जीआरपी से सामने आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ये पैसे यात्रियों से उगाही करके कमाए हैं।
- फ़िलहाल जीआरपी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो: कारखाने में अर्धनग्न मिला युवक का शव, हड़कंप!
https://youtu.be/3VcLnP221zM