लखनऊ। विधानसभा के उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित किशोरी अपने माता-पिता के साथ आत्मदाह करने पहुंच गई। पीड़ित इससे पहले अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाते लेकिन मौके पर मौजूद महिला सिपाही सुष्मिता यादव और शिवकुमारी ने वीरता का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज दारुलशफा पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और सभी को हिरासत में लिया। पुलिस पीड़िता को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। लेकिन योगी सरकार में भी न्याय ना मिलने से उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्रवाई
- अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या किये जाने के बाद उसके आरोपियों पर पुलिस के कार्यवाही ना करने से आहत परिवार ने लखनऊ में विधानसभा के सामने सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आत्मदाह की कोशिश की।
- उन्नाव के अजगैन का रहने वाला पीड़ित परिवार अचानक विधानसभा के सामने पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया।
- गनीमत रही कि विधानसभा के आसपास चौकन्नी निगाहें रखने वाली महिला कांस्टेबल शिवकुमारी और सुस्मिता ने परिवार के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
- पीड़ित परिवार 5 लीटर की पिपिया में मिटटी का तेल लेकर पहुंचा था।
- पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए ये कदम उठाया है।
पुलिस ने गायब कर दी रेप की धारा
- उन्नाव जिले के रहने वाला पीड़ित परिवार अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस के कोई कार्रवाई न करने से आहत था।
- पीड़ित परिवार का कहना है कि किरायेदार दो युवकों ने उनकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया फिर उसकी 2 माह पहले हत्या कर दी थी।
- आरोप है कि पुलिस ने हत्यारों से मिलकर मामले को हल्का करने के लिए केवल आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं लगाई।
- पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं वह उसकी दूसरी बेटी को लगातार धमकी दे रहे हैं।
- आरोप है पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ती रही फिर छोड़ती रही।
- पीड़ित पिता का कहना है पुलिस आरोपियों को बचा रही है।
- पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह दोबारा सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगें।
- पीड़ितों ने दर्द बयां करते हुए कहा कि योगी सरकार में बेटियों को गुंडों से बचाना काफी कठिन है।
- एंटी रोमियों भी केवल दिखावा साबित हुआ।