यूपी के गाजियाबाद जिले में आवास विकास की मन्डोला योजना के विरोध में किसानों ने पलायन की चेतावनी दी है।
- यहां के किसानों का कहना है कि पिछले दिनों डीएम ने किसानों के साथ मौके पर बैठक कराई थी, इसके बाद काम शुरू करवाया था।
- वहीं किसान नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि पुलिस ने उनके सहित गांव के 5 किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज किया था।
- इसमें किसानों को भड़काने और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने का आरोप है।
- पुलिस किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं ले रही है इसके चलते किसानों ने पलायन का फैसला लिया है।
- ट्रॉली भरकर किसान गांव से पलायन करने को डटे हैं।
- पलायन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसर किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
- लेकिन किसान किसी भी अधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं है।
#गाजियाबाद आवास विकास की मन्डोला योजना के विरोध में किसान कर रहे हैं पलायन @CMOfficeUP @PMOIndia pic.twitter.com/Qxt3frstWd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2017
#गाजियाबाद आवास विकास की मन्डोला योजना के विरोध में किसान कर रहे हैं पलायन। pic.twitter.com/XnHPQDzEZX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें