राजधानी के हजरतगंज इलाके के नरही में स्थित वाणिज्यकर भवन में (Commerce tax building) उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंए का गुबार भर गया।

ये भी पढ़ें- डीजीपी अचानक पहुंचे पुलिस कार्यालय, मचा हड़कंप!

  • आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
  • बताया जा रहा है कि आग पांचवे तल पर लगी है।
  • सूत्रों के मुताबिक जिस कमरे में आग लगी है वहां करोड़ों रुपये की फाइलें रखी हुईं थीं।
  • आग लगने से यह फाइलें जलकर राख हो गईं हैं। वहीं और भी काफी सामान जलकर नष्ट हुआ है।
  • आशंका जताई जा रही है कि घोटाले की फाइलों को जलाकर नष्ट किया गया है।
  • फिलहाल इस मामले में अभी जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं।
  • पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: डामर प्लांट में लगी आग आग, मचा हड़कंप!

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

  • सीएफओ अभय भान पांडेय ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह 9:50 बजे वाणिज्य कर विभाग (इनकम टैक्स ऑफिस) में आग लगने की सूचना मिली थी।
  • इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ वह स्वयं मौके पर पहुंचे।
  • इस दौरान दमकल की टीम ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से आग बुझाई।
  • इस दौरान पुलिस टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें- इतनी फोर्स और ड्रोन की निगरानी में निकलेगा रमजान का जुलूस!

पांचवे तल के 3 सेक्शन में लगी थी आग

  • इनकम टैक्स कार्यालय में आग पांचवे तल पर लगी थी।
  • इस तल पर सेक्शन 14, 15 और 16 में आग लगी थी।
  • आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
  • आग लगने से तीनों सेक्शन में रखी करोड़ों रूपये के हिसाब की फाइलें जलकर राख हो गईं।
  • वहीं फर्नीचर और अलमारियां भी जल गईं।
  • दमकल की टीम ने कमरे के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर आग बुझाई।

ये भी पढ़ें- 19 वीं रमजान के जुलूस पर बदला रहेगा यातायात!

नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम

  • बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी है वहां पूरे प्रदेश की फाइलें रखी हुई थीं।
  • इनकम टैक्स कार्यालय में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं पाये गए।
  • जिस वक्त आग लगी उस समय कार्यालय में सैकड़ों कर्मचारी और आगंतुक मौजूद थे।
  • आग लगने की सूचना से वहां भगदड़ मच गई।
  • पुलिस टीम ने सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकला।
  • दोपहर के दो बजे तक आग पर काबू पाया जा चुका था लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी।
  • दमकल कर्मी आग बुझाने में इसके बाद भी जुटे रहे।

ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप

https://youtu.be/anokWSJWvaI

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें