राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की चौथी मंजिल पर शनिवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। (fire breaks)
मलिहाबाद में स्कूल वैन पलटी, बाल-बाल बचे 18 बच्चे
- बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर प्राधिकरण का रिकार्ड रूम में लगी।
- इसमें प्राधिकरण के पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक के काम का आय व व्यय का ब्यौरा था।
- आग लगने से करोड़ों रुपये के घोटाले की फाइलें जलकर राख हो गईं।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।
- लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। (fire breaks)
- घपले को छिपाने के लिए एलडीए के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को अंदर तक नहीं घुसने दिया।
- फ़िलहाल आग किन कारणों से लगी है इसकी पुलिस जांच कर रही है।
वीडियो: अगर डीजे बजा तो मौलाना नहीं पढ़ायेंगे निकाह
एलडीए से पिछले दिनों कैग टीम ने मांगे थे दस्तावेज
- जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात करीब 2:30 बजे लखनऊ विकास प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
- एलडीए की चौथी मंजिल से लपटें उठती देख कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस और एलडीए के अधिकारियों को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
- एलडीए के अफसरों ने गुपचुप तरीके से ये आग बुझवा दी।
- एलडीए सूत्रों की माने तो आग लगने से रिकार्ड रूम में रखा करीब 5 हजार करोड़ रुपए के आय-व्यय के साथ ही आवंटन व मुआवजे समेत कई बड़ी योजनाओं का ब्यौरा जलकर खाक हो गया है।
- एलडीए में इस दिनों हजारों करोड़ के घोटाले की काफी जांच तेजी से चल रही हैं।
दोबारा गैंगरेप की धमकी से आहत किशोरी ने लगाया मौत को गले
गोमती रिवर फ्रंट के घोटाले की थीं फाइलें
- एलडीए सूत्रों की माने तो आग लगने से गोमती रिवर फ्रंट के साथ ही जेपी इंटरनेशनल सेंटर के काम का भी रिकार्ड और घोटाले की फाइलें जलकर राख हो गईं हैं।
- इसके साथ ही इसमें सभी मुआवजे का भी ब्यौरा था। (fire breaks)
- अब चर्चा है कि कहीं आग दस्तावेज खत्म करने के लिए तो नहीं लगाई गई?
- क्योंकि एलडीए में हजारों करोड़ के घोटाले की जांचें चल रही थी।
लखनऊ में रिक्शा चालक की गला रेतकर निर्मम हत्या!
मीडियाकर्मियों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध
- आग लगने के बाद फाइलें गायब की जा रहीं थी।
- एलडीए वीसी प्रभुनाथ सिंह ने इस कमरे में मीडिया की इंट्री पर बैन लगा दिया।
- ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं आग लगने में साजिश घपलेबाजी छिपाने के लिए तो नहीं की गई।
- फ़िलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। (fire breaks)
यूपी से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने का पुलिस ने शुरू किया अभियान
छुट्टी के दिन ही सरकारी दफ्तरों लगती है आग
- राजधानी लखनऊ के कई सरकारी दरफ़्तरों में अब तक बड़ी आग लग चुकी है।
- चाहें वह स्वास्थ्य भवन हो या शक्तिभवन, जवाहर भवन या फिर बापू भवन।
- इस सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के दिन ही आग लगाई गई।
- शनिवार को एलडीए के कार्यालय में भी छुट्टी के ही दिन लगी आग साजिश की ओर इशारा कर रही है। (fire breaks)
- सूत्रों की माने तो कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने पहले से ही आग लगाने की प्लानिंग कर ली थी ताकि रिकार्ड रूम से घोटाले के दस्तावेज गायब किए जा सकें।
- फ़िलहाल मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें