एक तरफ जहां प्रधानमंत्री आवास योजना (Fake Allotment Letter) के तहत पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों को आवास देने का सपना दिखा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में हर गरीब को छत मिलेगी, गरीबों को घर मिलेगा। लेकिन राजधानी लखनऊ में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी इन गरीबों को आवास का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर ठगने का काम कर रहे हैं।

Fake Allotment Letter

वीडियो: मेरठ एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश मंसूर पहलवान ढ़ेर

  • ताजा मामला राजधानी के PGI थाना क्षेत्र का है।
  • यहां दर्जनों गरीबों ने डूडा के अधिकारियों पर एक-एक लाख रुपए लेकर फर्जी आवंटन थमाने का आरोप लगाया है।
  • गरीबों का आरोप है कि वह घरों (Fake Allotment Letter) में झाड़ू पहुंचा लगाकर पैसे इकट्ठे करते हैं।
  • लेकिन इन भ्रष्ट कर्मचारियों ने उनसे लाखों रुपए लेकर फर्जी आवंटन कर दिया।
  • इतना ही नहीं उनको कब्जा भी दिला दिया।
  • इसकी भनक जब आवास विकास के अधिकारियों को हुई तो वो कब्जा छुड़ाने पहुंचे।
  • इसके बाद ये गरीब गरीबों ने खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
  • बुधवार को अपनी समस्या लेकर पीड़ितों ने प्रदर्शन किया।
  • पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

https://youtu.be/przHHX8t0as

UP STF ने शातिर मोगिया (पारदी) गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार

पीड़ितों को दे दिया फर्जी कब्ज़ा

  • सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि ए.पी.सेन रोड स्थित अपना दल के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को डूडा कालोनी हैवतमऊ मवइया रायबरेली रोड की काफी महिलाएं और पुरुष न्याय की गुहार लगाने के लिए आये।
  • पीड़िताओं का कहना था कि वह घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती हैं।
  • उनके पति मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं।
  • आरोप है कि डूडा आफिस के अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा ओ.पी.तिवारी एवं आवास विकास के इंजीनियर अनिल वर्मा व श्याम लिपिक व ज्योति तिवारी जिनका मोबाइल नम्बर 7860988817 व आराधना सिंह पत्नी मुतरेज़ सिंह मोबाइल नम्बर 8893137612 ने करीब 50 से 100 लोगों से एक-एक लाख रुपये लेकर फ़र्ज़ी आवंटन पत्र और कब्जा दे दिया।

अजमेर से लाई जा रहीं 5 बसों में 154 तलवार बरामद

गाढ़ी कमाई का पैसा हड़पा

  • तत्पश्चात आवास विकास के कर्मचारियों के द्वारा कब्ज़ा खाली कराने पहुंच गए।
  • पीड़ितों का कहना है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों ने हम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा हड़प लिया।
  • पीड़ित खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
  • पीड़ितों की समस्या का संज्ञान लेते हुए पार्टी के कार्यकर्ता पीजीआई थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को समस्या से अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू (Fake Allotment Letter) कर दी है।

बलरामपुर में नहाने गए 3 बच्चे तालाब में डूबे, 2 की मौत

Fake Allotment Letter

Fake Allotment Letter

Fake Allotment Letter

 

आईएएस अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुई पुष्टि

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें