[nextpage title=”video” ]

जरा से बात को लेकर पीट रहे युवक को बचाना एक वकील को महंगा पड़ गया। बीच बचाव करके अधिवक्ता भी अपने साथियों के साथ जा रहा था।

  • तभी बसपा के पूर्व सांसद की दूसरी पत्नी के दबंग बेटे ने अवैध 12 बोर के देशी तमंचे से गोली चला दी।
  • गोली के 11 छर्रे कमर में, 5 छर्रे हाथ और एक छर्रा जांघ में लगते ही अधिवक्ता बाइक से गिर गया।
  • इस दौरान नशे में धुत दबंगों ने उसकी बाइक फूंकने की कोशिश की।
  • बचाने के लिए स्थानीय लोगो दौड़े और फिर से गोली दागने के लिए खड़े अधिवक्ता की जान बचाई।
  • इस मामले में एसपी सिटी विपिन तांडा ने बताया कि आरोपित को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
  • आरोपित के कब्जे से तमंच और कारतूस भी बरामद हुआ है , पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

इलाके में गुंडई करता है दबंग बेटा

https://youtu.be/rKvr281YORA

  • जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद जिले के कैंट थाना क्षेत्र के म्योराबाद चर्च के सामने मैदान में स्थानीय लड़के क्रिकेट मैच खेल रहे थे।
  • इस दौरान मोटरसाइकिल से नशे में धुत होकर आये तीन दबंगों ने शिवम केसरी को पकड़कर उसे बेल्ट से पीटने लगे।
  • बीच बचाव करने आये शिवम के साथियों को भी दबंगों ने धमकाया।
  • इसी बीच शिवम ने भाई शुभम को फोन किया तो वह साथी वकील अभिनव गिरी और अंगद के साथ बाइक पर वहां पहुंचा।
  • उन्हें देखकर कौशाम्बी क्षेत्र के बसपा के पूर्व सांसद सुरेंद्र पासी की दूसरी पत्नी के दबंग बेटे शिवांग पासी ने देशी तमंचे से फायर कर दिया।
  • गोली चलने के बाद अभिनव की कमर पर दाहिनी तरफ, हांथ और जांघ में छर्रे धंसने से वह गंभीर घायल हो गया।
  • गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसकी बाइक में आग लगाने की कोशिश की।
  • लेकिन हंगामा होता देख आसपास के लोगों और क्रिकेट खेलने आए लड़कों ने दबंगों को घेरा तो वह अभिनव की भी बाइक लेकर भाग गए।
  • वारदात में शिवांग के अलावा उसके दो साथी भी शामिल थे।

आरोपित के साथ ‘बकरी’ भी गिरफ्तार

  • इस संबंध में पूर्व सांसद के पुत्र शिवांग के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट, धमकी के पांच आपराधिक मुकदमों का भी पता चला है।
  • इस मामले में एसपी सिटी विपिन तांडा ने बताया कि आरोपित शिवांग को उसके दो साथियों विजयदास उर्फ गोलू उर्फ बकरी और शीतांशु दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।
  • आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है, पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
  • पुलिस ने बताया कि शिवांग इलाके में गुंडागर्दी करता है।
  • बता दें कि यह घटना 29 जनवरी 2017 की शाम को हुई थी,  इस घटना में घायल अधिवक्ता की हालत में सुधार है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें