समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा नेताओं पर हत्या और बलात्कार के दर्ज मुकदमों को लेकर गुरुवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना (Rashid Abbasi) साधा।
दो दिवसीय ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन!
- पत्रकारों से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार यहां की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहकर सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहद निराश किया है।
- अब तो प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं।
- भाजपा के लोग ही भगवा आगौंछा लपेट कर पुलिस के इकबाल को लगातार चुनौती दे रहे हैं।
- थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी पीटे जा रहे हैं।
- एसपी के घर के अंदर घुसकर हमला किया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि इस सरकार में हमारी तीन गाड़ियां छीन ली गईं।
- जबकि बसपा सुप्रीमो की 3 लाख किलोमीटर चली गाड़ियां हमें दी गईं।
- क्या भाजपा सपा और बसपा की दोस्ती कराना चाहती है।
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस!
पीसी में जमकर भाजपा पर बरसे अखिलेश
- अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस की भर्ती रोके हुए है।
- सब इंस्पेक्टर परीक्षा का तो पेपर ही आउट हो गया। पुलिस का सिर्फ एक काम रह गया है।
- विपक्षी दल के नेताओं पर दबाव बनाने का।
- मैनपुरी, औरैया, कन्नौज आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है।
- इसको मैंने खुद डीजीपी सुलखान सिंह से बात की। वह कुछ भी बोलने और करने की स्थिति में नहीं हैं।
- पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को फंसाया जा रहा है, पुलिस हमारे लोगों को परेशान कर रही है। बीडीसी सदस्यों को परेशान कर रहे हैं।
- अपने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख बनवाने के लिए वाले पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- हमारे जिला पंचायत सदस्यों पर 302 और 376 के मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि सरकार ने हमसे गाडिय़ां ले लीं।
- मैंने तो पहले कहा था कि सारी गाड़ी छीन लो मैं साइकिल से चल लूंगा।
- हमारी 3 गाडिय़ां छीन ली, हमारे तीन नेता भी छीन लिए।
- भाजपा वालों में अब चुनाव में जाने की जरा भी हिम्मत नहीं है।
- इसी कारण अब एमएलसी तोड़े जा रहे है।
- लखनऊ में मेट्रो चलाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जानबूझ कर देरी की।
- बाराबंकी में कल टोल प्लाजा पर बिना टोल चुकाए 200 गाडिय़ों ले जाने के प्रकरण पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम महसूस करते हैं यह गलत हुआ है।
- हम कह रहे है कि NHAI वाले अपने कैमरे देखकर बता देंगे तो टोल भेज देंगे।
- वह लोग तो 200 कार बता रहे हैं लेकिन हम तो 1000 कार कह रहे हैं।
- वह विस्तृत ब्यौरा हमको भेज दें।
- उन्होंने सरकार के पूर्व विधायकों के सचिवालय पास कैंसिल करने पर अखिलेश ने कहा कि इस मामले में हम निर्वाचन आयोग और राजभवन को अपनी शिकायत भेजेंगे।
- पूर्व विधायकों के सचिवालय पास कैंसिल करने के लिए विधानसभा में बम की बात कह दी गई।
- यह तो सरकार का विपक्ष को पंगु बनाने की साजिश है।
- किसी भी पूर्व विधायक को सरकार के खिलाफ अब कुछ भी नहीं मिल पाएगा।
योग परिषद् द्वारा योग दिवस पर 12.96 करोड़ खर्च!
कौन है सपा भुट्टे बेचने वाला नेता?
- दरअसल भुट्टे बेचने वाला नेता कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला कार्यकारिणी सदस्य और स्टार प्रचारक राशिद अब्बासी हैं।
- वह मुजफ्फरनगर में भुट्टे बेचने का काम करता है।
- बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस सपा नेता की फोटो वायरल हुई थी।
- जिसकी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर आजम खान तक पहुंच थी।
- लेकिन योगी सरकार आते ही ये सपा नेता अब सड़क पर भुट्टा बेच रहा है।
- आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित थी।
- प्रेसवार्ता समाप्त होने के बाद जब अखिलेश यादव बाहर आये तो वह अपने समर्थकों से मुखातिब होने लगे।
- इस दौरान अब्बासी को देखकर अखिलेश ने उसे अपने पास बुला लिया और हाथ मिलाया।
- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में अब्बासी का एक अलग रुतबा था।
- उसकी सुरक्षा में रात दिन गनर हमेशा ही तैनात रहते थे।
- सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मौजूद इस अनजान चेहरे ने तहलका मचा कर रख दिया था।
- ये शख्स कभी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिखता है।
- साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और आजम खान के साथ भी खड़ा दिखता है।
- लेकिन ये सपा नेता तस्वीरों में भुट्टे के ठेले पर भुट्टा लिए खड़ा हुआ दिख रहा है।
- दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद इस (Rashid Abbasi) शख्स की ये दुर्गति हुई है।
बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन!
https://youtu.be/XP3c5MfGSXQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.