मिर्जापुर। टूरिस्ट वीजा पर आये जर्मन नागरिक के साथ सोनभद्र में कई जगह मारपीट की ख़बरें आई. पहले तो वाराणसी से राबर्ट्सगंज ट्रेन से जाते समय कुछ युवाओं ने विवाद के बाद पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. जबकि इसमें हुए हैरान करने वाले खुलासे ने कई बातों से पर्दा हटा दिया (German National)
- जर्मन नागरिक के अनुसार, पीड़ित ने मदद के लिए सेक्शन इंजीनियर से गुहार लगायी वहां भी मदद के बजाय मारपीट की गयी.
- वेंडरों से जानकारी मिलने पर चोपन पुलिस मिर्जापुर जीआरपी थाना ले आयी.
- जीआरपी सीओ मोनिका चड्ढा ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर मिलने पर पुलिस ने थाना पर मामला दर्ज कर लिया है.
- विदेशी नागरिक का प्रकरण होने के चलते इसे सोनभद्र स्थानांतरित किया जा रहा है.
हिमाचल में एक व्यक्ति को चाक़ू मारने के मामले में FIR दर्ज (German National)
- जर्मनी के बर्लिन शहर निवासी होल्गर एरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण पर जुलाई में आया था.
- वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में घूमने गया था.
- फरवरी 2017 में वीजा की अवधि समाप्त हो गयी.
- एक मांमले में पुलिस ने उसका कागजात जब्त कर लिया.
- हिमाचल में भी इस नागरिक पर मारपीट करने का आरोप है.
- कागजात के फोटोकापी के आधार पर वह देश में घूम रहा है.
- वाराणसी से वह सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज के लिए ट्रेन से चला था.
- ADG LO के अनुसार पहले जर्मन नागरिक ने ही मारपीट शुरू की.
- उसके बाद सुपरवाइजर के साथ मारपीट हुई.
- कोई होटल वाला कागजात न होने के कारण कमरा भी देने के लिए तैयार नहीं है.
- ADG LO ने कहा कि हिमाचल में भी एक व्यक्ति को चाक़ू मारने के मामले में इस विदेशी युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
- वहीँ पीड़ित विदेशी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगायी है. (German National)
- पुलिस इस पूरे ममाले की पड़ताल में जुटी हुई है.