उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का 5 जून को 45वां जन्म दिन (45th birthday) है। इसी दिन विश्व पर्यावरण दिवस 2017 भी मनाया जायेगा। सीएम योगी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर शैलू सिंह द्वारा हज़रत गंज स्थित जीपीओ पार्क में सुंदरकांड का आयोजन कराया गया। साथ ही योगी समर्थकों ने पौधा वितरण कर 45 किलो का लड्डू भी वहां मौजूद लोगों को बांटा।
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस 2017: सीएम योगी ‘एप’ और ‘टोल फ्री नंबर’ करेंगे लांच!
विश्व पर्यावरण के दिन हुआ था जन्म
- बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी जिला स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव के राजपूत परिवार में हुआ था।
- उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड से ही पूरी की।
- शिक्षा के दस्तावेजों में योगी का नाम अजय सिंह नेगी दर्ज है।
- वर्ष 1993 में वह गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर में शोध करने के लिए आये थे।
- यहां वह गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च कर रहे थे कि गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ की नजर उनपर पड़ी और इसके बाद महंत ने उन्हें मठ में ही रख लिया।
- इसके बाद नेगी ने सांसारिक मोहमाया छोड़ दिया और संत बन गए।
- इसके बाद उनका नाम आदित्यनाथ हो गया।
- वह 1998 में गोरखपुर से भाजपा से चुनाव लाडे और सांसद बने।
- तब से लगातार वह यहां से सांसद चुने जा रहे हैं।
- 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद उन्हें यूपी का सीएम बनाया गया।
CM @myogiadityanath के जन्मदिन के अवसर पर आज शैलेन्द्र सिंह शैलू ने हज़रतगंज स्थित GPO पार्क मे सुंदरकांड के साथ पौधा वितरण किया! pic.twitter.com/z4giQ50a1r
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 4, 2017
सीएम योगी ‘एप’ और ‘टोल फ्री नंबर’ करेंगे लांच!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें