यूपी के जनपद हापुड़ की सिंभावली पुलिस (switch ATM) ने धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ये लोग अपने मंहगे शौक और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों से ठगी किया करते थे।
मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार
- इन बदमाशों को माली हालत ने ठग बना दिया।
- पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से प्रेस, दो इन्वटर्र, बैट्रा, मिक्सर ग्राईन्डर, जूसर व तीन एटीएम कार्ड बरामद किये है।
- दोनों बदमाश धोखाधड़ी के मामले में पहले भी जेल काट चुके है।
- बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
युवती से गैंगरेप कर अर्धनग्न अवस्था में जंगलों में फेंका
देखने में मासूम लेकिन काम में चौकस
- आपको जो ये दो चेहरे नज़र आ रहे हैं देखने में ये मासूम लग रहे हैं।
- लेकिन इनके शौक ने इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
- जी हां! सही सुना अपने, आपको बता दें जिले में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
- ऐसी एक घटना सिंभावली में 9 अगस्त को घटी थी।
UP100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्तपुस्तिका का भी विमोचन
- जिसके सम्बंध में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
- एसपी हापुड़ हेमंत कुटियाल ने बताया कि सिंभावली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सर्विलांस के माध्यम से घटना को अंजाम देने की योजना बनाते दो शातिर बदमाश आदिल, नफीस को गिरफ्तार किया है।
- जिनके कब्जे से प्रेस, दो इन्वटर्र, बैट्रा, मिक्सर ग्राईन्डर, जूसर व तीन एटीएम कार्ड बरामद किये है।
अमेठी में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
- पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने के मामले में जनपद मेरठ से जेल जा चुके है।
- अभी पिछले दिनों दोनों (switch ATM) आरोपी जेल से छूटे थे लेकिन तंगी के चलते फिर घटनाओं को अंजाम देने लगे।
वीडियो: स्कूल में दाखले के लिए मोबाईल टॉवर चढ़ी छात्रा
https://youtu.be/KNgOp3icxhw
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें