[nextpage title=”video history sheeter waved revolver” ]
जिन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जाता है। जिन बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है। लेकिन जब उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सामने खुलेआम तमंचा लहराया जाए तो आप सोच सकते हैं कि उस स्कूल में बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जाती होगी। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले में सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में स्कूल मैनेजर के दबंग गनर ने स्कूल टाइम में खुले आम . 315 बोर का नाजायज तमंचा लहराया। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो में भगदड़ मच गयी। जिस वक्त स्कूल में स्कूल प्रबंधक के गनर ने तमंचा लहराया तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बच्चे इधर-उधर भागते नजर आए। एक चूक से किसी भी बच्चे या टीचर की जान भी जा सकती थी।
अगले पेज पर देखिये खतरनाक वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video history sheeter waved revolver” ]
दहशत के चलते बच्चों ने स्कूल छोड़ा
https://www.youtube.com/watch?v=97RFf3ADcPY&feature=youtu.be
- इस घटना की दहशत के कारण ज्यादातर बच्चो ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।
- जब यह वीडियो जब जिले के डीएम के पास पहुंचा तो डीएम ने फौरन पूरे मामले की जांच एक एसडीएम और सीओ को सौप स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।
- पिछले दिनों उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद सभी स्कूलों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया था।
- लेकिन इस सबके बाबजूद शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल का बेहद ही खतरनाक वीडियो वायरल हुआ है।
- जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे।
प्रबंधक की सुरक्षा में हिस्ट्रीशीटर तैनात
- यह मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले के तिलहर थानाक्षेत्र के आरवीएम इंटर कॉलेज का है।
- इस कालिज में 6 से 12 तक की क्लास के 2000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।
- स्कूल के मैनेजर लाल प्रभात ने अपनी सुरक्षा में कल्लू नाम के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अपनी सुरक्षा में नाजायज असलाह के साथ रखा हुआ है।
- कल्लू बदमाश स्कूल के प्रबंधक के कहने पर स्कूल के टीचर्स और कर्मचारियों से हर महीना वसूली करता है।
- बताया जाता है कि जो भी टीचर और कर्मचारी वसूली देने से मना करता है तो उसे मैनेजर लालप्रभात का ये गनर अपने रौब में लेकर उस पर अपनी दहशत कायम करता है।
रंगदारी न देने पर लहराया अवैध असलहा
- स्कूल के अधाय्पकों और कर्मचारी की मानें तो पिछले दिनों जब स्कूल के एक कर्मचारी ने वसूली देने से इंकार किया तो दबंग गनर ने चलते स्कूल में अपनी गोट से नाजायज .315 बोर का तमंचा निकाला और खुलेआम बच्चो की क्लासो के आगे लहराने लगा।
- इससे पूरे स्कूल में भगदड़ मच गयी।
- खास बात ये भी है कि पुलिस में शिकायत होने के बाबजूद अभी तक आरोपी गनर और प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- वहीं अब जिले के डीएम रामगणेश ने वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद अब आरोपी गनर और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
प्रबंधक करवाता है वसूली
- स्कूल टीचर चरण सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधक लाल प्रभात काॅफी दबंग है।
- प्रबंधक ने अपने साथ एक हिस्ट्रीशीटर को रख रखा है जो हर वक्त अपने साथ तमंचा रखता है।
- आरोप है कि प्रबंधक के कहने पर वह स्कूल के टीचर और चपरासी से वसूली करवाता है।
- वह हर महीने की तनख्वाह का कुछ हिस्सा वसूली के रूप में लेना चाहता है।
- जो टीचर पैसा नहीं देता है तो प्रबंधक अपने गनर से तमंचे के बल पर डराता और धमकाता है।
- स्कूल प्रबंधक होने के कारण कोई कुछ नहीं कहे पाता है यही वजह है कि इससे पहले भी कल्लू कई बार स्कूल टाईम में बच्चों के सामने तमंचा लहरा चुका है जिससे बच्चों के दिलो में काफी दहशत बैठ चुकी है।
- लेकिन इस बार कल्लू द्वारा तमंचा लहराए जाने का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद कुछ कार्यवाही उम्मीद जगी है।
[/nextpage]