राजधानी के गोमतीनगर इलाके में जनेश्वर मिश्रा पार्क और गोमती रिवर फ्रंट के पास लगने वाले ठेले-खोमचे वालों से अवैध वसूली, सहारा पुल के पास सन्नाटे में लूट की वारदातें वर्तमान समय में बढ़ गईं हैं।
- इन घटनाओं को कोई और नहीं बल्कि खुद को होमगार्ड बता रहा एक वर्दीधारी अंजाम दे रहा था।
- लोगों का आरोप यह भी है कि यह वर्दीधारी प्रेमी जोड़ों को परेशान कर उनको सन्नाटे में ले जाकर जेल भेजने की धमकी देकर काफी समय से धन उगाही कर रहा था।
- स्थानीय लोगों की माने तो वर्दी के डर से लोग कुछ बोल नहीं पाते लेकिन खाकी को बदनाम करने वाले ये लोग पूरे महकमें को शर्मसार कर रहे हैं।
- आखिर इस कथित होमगार्ड को पॉवर विंग की अध्यक्ष ने लड़कियों पर अभद्र टिप्पड़ी करते समय पकड़ लिया और धुनाई करके पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
- पुलिस की पूछताछ के दौरान इस कथित होमगार्ड के कारनामें उजागर हो गए।
अभद्र टिप्पड़ी करने पर पकड़ में आया
- अपना नाम वीर बहादुर सिंह बता रहे इस कथित होमगार्ड की करतूत का खुलासा उस वक्त हो गया जब गुरुवार की रात में अपनी टीम के साथ टहल रही पॉवर विंग की अध्यक्ष और उनकी टीम की लड़कियों के साथ इसने अभद्रता की।
- इस कथित होमगार्ड पर आरोप है कि उसने संगठन की अध्यक्ष को अकेला देख कहा कहां टहल रही हो।
- कोई कुछ कर दे तो क्या करोगी, इस बात पर वह सन्न रह गईं।
- उन्होंने रूक कर कथित होमगार्ड का परिचय पूछा तो वह खुद को मकदूमपुर चौकी पर तैनाती बता रहा था।
- अभद्रता करते देख जब सभी ने सिपाही को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने जब सिपाही को देखा तो वह दंग रह गई।
- बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने कथित सिपाही कुछ बोल नहीं पाया।
- पुलिस ने उसकी अपाचे बाइक भी कब्जे में ले ली।
- इस मामले की सच्चाई जानने के लिए हमने क्षेत्राधिकारी गोमती नगर, थाना प्रभारी गोमतीनगर के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सकी।
रात को लूटपाट करने का आरोप
- आरोप है कि खाकी वर्दी में यह कथित होमगार्ड रात को इलाके में लूटपाट भी करता था।
- सुमन ने बताया कि जब यह फर्जी सिपाही धमकाने लगा तो टीम के अन्य सदस्य आ गये।
- उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो 5 मिनट में जनेश्वर मिश्रा चौकी इंचार्ज सतेंद्र विक्रम ने सिपाही भेजे।
- मौके पर पुलिस आ गई और उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
- आरोप है कि यह फर्जी सिपाही पिछले छः महीने से पुलिस की वर्दी और अपाचे गाड़ी से शाम से रात तक अवैध वसूली करता था।
पुलिस विभाग को कर रहे बदनाम
- पॉवर विंग की टीम का कहना है कि ऐसे ही कुछ लोग पुलिस महकमें को बदनाम कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि गोमती नगर विस्तार लखनऊ के एक वीवीआईपी इलाका कहलाता है।
- यहां तमाम आईएएस, आईपीएस, विधायक और मंत्री रहते हैं फिर भी इस होमगार्ड के हौसले बुलंद थे।
- आरोप है कि पहले तो यह कथित होमगार्ड पॉवर विंग की टीम को अर्दब में लेने की कोशिश कर रहा था।
- लेकिन जब पुलिस आ गई तो असली पुलिस भी इसको देखकर दंग रह गई।
- टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसी परिस्थितियों मैं घबराए नहीं।
- उम्र कोई भी हो खुद की सेफ्टी के लिए सेल्फ डिफेंस जरूर सीख ले।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘गोमती रिवर फ्रंट’
#gomti river front
#home guard ki pitai
#homeguard
#Illegal recovery
#Janeswar Mishra Park
#Offensive Ticket
#Power Wing
#Smash
#Uncle Tamdey on Girls
#vasuli karte home guard giraftar
#Veer Bahadur Singh
#Video
#अवैध वसूली
#आपत्तिजनक टिप्पड़ी
#जनेश्वर मिश्रा पार्क
#पॉवर विंग
#लड़कियों पर की अभद्र टिप्पड़ी
#लूट
#वीडियो
#वीर बहादुर सिंह
#होमगार्ड
#होमगार्ड की पिटाई
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.