[nextpage title=” building collapse in kairana” ]
यूपी के शामली जिले में बारिश के बाद एक पक्का मकान ढ़ह गया। इसके नीचे मलबे में दबने से एक मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई।
- जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतकों के शवों का परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया।
- इसके बाद पुलिस कागजी कार्रवाई करके वापस लौट गई।
अगले पेज पर वीडियो के साथ देखें पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=” building collapse in kairana” ]
यह है पूरा घटनाक्रम
https://youtu.be/t8rYJ9v-VVU
- जानकारी के मुताबिक, कैराना कोतवाली क्षेत्र के पावटी कला गांव में असलम अपने परिवार के साथ रहता है।
- उसने गांव के बाहर खेतों में पिछले साल पक्का मकान बनाया है।
- मकान के आसपास की स्थिति सही नहीं है।
- दो दिन पहले हुई तेज बारिश से मकान के आसपास की मिट्टी धंस गई।
- इससे सोमवार को मकान गिर गया।
- मकान गिरने से गांव में दहशत फैल गई।
- चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कई घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
- तबतक एक मासूम और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
- पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बेटी के पास रहती थी सास
- हादसे के बाद मौके पर गए कैराना कोतवाली के एसआई रविंदर सिंह ने बताया घटना मकान की नींव में पानी भरने के कारण नींव धंसने से हुई है।
- इस घटना में असलम की पत्नी रिजवाना (32), बेटी सानिया (9), अकमल (6) घायल हो गए हैं।
- जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- जबकि असलम की सास मूदी हज्जन (60) निवासी गढ़ी बंसक थाना सनौली पानीपत हरियाणा के कोई बेटा न होने के कारण वह अपनी बेटी के साथ रहती थीं।
- उनकी मौत हो गई है जबकि असलम का बेटा अफजल (5) की भी मौत हो गई है।
- पड़ोसी जावेद हसन ने बताया हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें