[nextpage title=”video” ]
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 का मतदान 19 फरवरी को सुबह 7 बजे शुरू होगा।
- अबकी बार युवाओं ने अधिक से अधिक वोटिंग करने का प्लान बना रखा है।
- कुछ जागरूक युवा अभी से मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।
- @WeUttarPradesh ने #GOVOTE से सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मुहिम शुरू की है।
- इससे जुड़कर भारी संख्या में लोग हमें अपनी वीडियो सेल्फी भेजकर #UPelection2017 में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
- मतदाताओं की इस अपील के कुछ वीडियो हम आप के सामने रख रहे हैं।
अगले पेज पर 2 वीडियो में सुनिये अपील:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
12 जिलों की 69 सीट पर होगा मतदान
@WeUttarPradesh की मुहिम #GOVOTE से जुड़े लोग, अपनी वीडियो सेल्फी भेजकर #UPelection2017 में की वोट डालने की अपील! pic.twitter.com/Pw4BXv2mej
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 18, 2017
- बता दें यूपी के विस चुनाव में तीसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह शुरू हो गया है।
- इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
- दूसरे चरण का मतदान यूपी के 12 जिलों में 69 सीट पर होगा।
- इस मतदान में दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
@WeUttarPradesh की मुहिम #GOVOTE से जुड़े लोग, अपनी वीडियो सेल्फी भेजकर #UPelection2017 में की वोट डालने की अपील! pic.twitter.com/4QteXChzZp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 18, 2017
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
- मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें