राजधानी के हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में एक आईएएस अधिकारी का संदिग्ध परिस्तिथियों में सड़क किनारे औंधे मुंह शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का मुंह कुचला हुआ था, सिर पर भी चोट के निशान थे।

  • स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
  • अधिकारी का शव मिलने की सूचना पाकर सिविल अस्पताल आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूर्वी शिवराम यादव, सीओ हजरतगंज अवनीश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी हजरतगंज आनंद कुमार शाही पुलिस बल के साथ पहुंचे।
  • फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

सड़क किनारे मिला शव

  • मूलरूप से बहराइच जिले के रहने वाले अनुराग तिवारी कर्नाटक कैडर के 2007 बैच के IAS अधिकारी थे।
  • बताया जा रहा है वह लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के साथ उनके 19 नंबर कमरे में मीराबाई मार्ग गेस्ट हॉउस में रुके थे।
  • बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव मीराबाई मार्ग पर गेस्टहाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।
  • राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान जेब से पर्स और पैसे मिले हैं।
  • पुलिस ने जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक अधिकारी के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे।
  • फिलहाल मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

  • आईएएस अधिकारी का शव मिलने की सूचना मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • एसएसपी ने बताया प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि उन्होंने मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ खाना खाया।
  • आशंका है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले होंगे और उनकी सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
  • पूछताछ में पता चला है कि वह मंसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिन पहले लखनऊ आये थे।
  • यहां वह गेस्ट हॉउस में रुके थे, उनका पत्नी से हाल में ही डाइवोर्स हुआ था।

पीएम रिपोर्ट में पता चलेगी मौत की वजह

  • एसएसपी ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की थी।
  • वे फ़ूड सिविल सप्लाइज एंड कंस्यूमर्स अफेयर्स डिपार्टमेंट बैंगलुरु में कमिशनर के पद पर तैनात थे।
  • उन्होंने मधुगिरि के सहायक आयुक्त, कोडागु के उपायुक्त और बेंगलुरु में उप सचिव (वित्त) के रूप में सेवा की है।
  • सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।
  • मुंह पर और सिर में चोट के निशान हैं, लगता है गिरने से हेड इंजरी हुई हो, या फिर हार्ट अटैक भी हो सकता है।
  • फिलहाल मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी।
  • वहीं आईएएस अधिकारी की मौत की सही ढ़ंग से जांच करने के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं।

https://youtu.be/OnM3nnDe2to

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें