उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार में भी बेटियां महफूज नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि मेरठ की यह घटना कह रही है। ताजा मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है यहां एक आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।
अपनी सुरक्षा और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
- छात्रा का आरोप है कि उसके साथ पिछले कई दिनों से दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे।
- उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई ना होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए।
- दबंगों ने बुधवार को छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ की।
- जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे घर में घुसकर मारा और सड़क पर खींच ले गए वहां लात घूसों से मारा।
- इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित बाइक तक तोड़ दी और चाभी लेकर फरार हो गए।
- इस दौरान छात्रा की बहन ने इस घटना का वीडियो बना लिया तो दबंग उसका मोबाईल भी छिनने लगे।
- फिलहाल पीड़िता के परिवार ने दबंगों के डर से खुद को घर में कैद कर रखा है।
- पीड़िता ने अपनी सुरक्षा और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो बनाया तो बहन पर भी बोला हमला
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भी दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
- भाजपा ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन तो कर दिया लेकिन इसकी टीम में तैनात किये गए पुलिसकर्मी सुरक्षा के बजाय लोगों को परेशान करते देखे गए हैं।
- ताजा मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के कासमपुर का है यहां IAS की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ की गयी।
- इतना ही नही दबंगो ने छात्रा के घर में घुस कर छेड़छाड़ की विरोध करने पर छात्रा के भाई की जमकर पिटाई कर दी। परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया।
- वीडियो बनता देख दबंगो ने मोबाइल चला रही छात्रा की बहन पर भी हमला किया।
- आपको बता दें कि छात्रा के साथ पहले से ही दबंगों की छेड़छाड़ जारी है।
- इससे परेशान छात्रा कॉलेज जाना भी छोड़ चुकी है और अब दहशत के कारण घर पर ही पढ़ाई करने लगी है।
- इतना सब होने के बाद भी मेरठ पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
- जब हमने इस मामले पर आला अधिकारियों से बात करना चाही तो तमाम अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधते हुए नजर आए।
- वहीं थाना प्रभारी प्रशांत ने बताया कि तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://youtu.be/bTorGXv3PIw