आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह शुक्रवार सुबह हेडमोहर्रिर के साथ मीटिंग करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस की मोटरसाइकिलें अव्यवस्थित खड़ी होने को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

  • उन्होंने सभा कक्ष में महिला एसपी के ना पहुंचने पर गुस्सा व्यक्त किया।
  • वहीं हेड मोहर्रिर और मालखाना इंचार्ज के ना पहुंचने पर वह भड़क गए।
  • आईजी ने एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार पर भी नाराजगी व्यक्त की।
  • आईजी के कड़े तेवर मीटिंग में मौजूद पुलिसकर्मियों की बोलती बंद हो गई और सभी पसीने में तर-बतर हो गए।
  • इस दौरान आईजी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।

लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

  • बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज जय नारायण सिंह ने अपना कार्यभार शनिवार को ग्रहण किया था।
  • कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें गिनाते हुए कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही थी।
  • उन्होंने मीडिया से रूबरू होने के दौरान कानून-व्यवस्था सही करने के लिए सबसे पहले सभी थानों के हेडमोहर्रिरों के साथ मीटिंग करने की बात कही थी।
  • उन्होंने कहा था कि इसमें जो लापरवाह हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी, ताकि छोटे से छोटे अपराध के मामले में थाना स्तर पर सुनवाई हो।
  • इसीक्रम में वह शुक्रवार को मीटिंग करने पुलिस लाइन पहुंचे और सबके पेंच कसे।
  • उन्होंने थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों को अपनी आदतों में सुधार लाने की हिदायत दी।

अपराधों पर नियंत्रण के लिए बनाई योजना

  • IPS जय नारायण सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
  • वह 1994 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • उन्होंने बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है।
  • उन्होंने कहा कि गस्त पर लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को बक्सा नहीं जाएगा।
  • आईजी रेंज ने बताया कि वह अब तक करीब 80 एनकाउंटर कर चुके हैं।
  • वाहन चोरी, चेन, स्नेचिंग करने वाले अपराधियों की कुंडली खंगाली जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि पैरोकारों के साथ ही थाना स्तर पर मीटिंग होगी।
  • उन्होंने एसएसपी लखनऊ को निर्देश दिया है कि सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल का बेहतर रिस्पांस दें।
  • कॉल रिसीव करें ताकि जनता जनता में जो पुलिस का रवैया है वह बेहतर हो सके।
  • उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के फोन जरूर उठाएं और उन्हें सटीक जानकारी दें।

https://youtu.be/eh30oTj2Rhg

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें