योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भाजपा सरकार जहां एक ओर उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है। वहीं सरकार के जिम्मेदार महकमों के अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद जिले का है यहां जिला अस्पताल में तैनात सरकारी डॉक्टर इमरजेंसी रूम में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते नजर आया।
श्री सिटी से छठी मेट्रो रेल हुई रवाना!
फिल्मी गानों की धुन पर बवाल
- शराब के नशे में धुत जिला अस्पताल के सीनियर मनोरोग विशेषज्ञ की शराबी हरकते देख अस्पताल में आये तीमारदार और मरीज भी हक्के-बक्के रह गए।
- फ़िल्मी गानों की धुन पर अपना ज्ञान बांटते डॉक्टर ने शर्मन्दगी की सारी हद पार की तो अस्पताल प्रशासन अब कार्रवाई की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिस में जुटा है।
- मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इमरजेंसी रूम में आमतौर पर गम्भीर बीमार मरीजो का इलाज किया जाता है।
- लेकिन तस्वीरों में आप जो कुछ देख रहे है वो हैरान करने वाली हैं।
KGMU के डॉक्टरों ने हाथ की खाल से बनाई कैंसर पीड़ित की जीभ!
मनोरोग डॉक्टर को इलाज की जरुरत
- जिला अस्पताल में तैनात सीनियर मनोरोग चिकित्सक एस.एन. तिवारी वैसे तो मनोरोगियों का इलाज करते हैं।
- लेकिन पिछले कुछ सालों से इनका दिमागी सन्तुलन बिगड़ा हुआ लगता है।
- शराब के नशे में धुत डॉक्टर साहब अक्सर ड्यूटी पर शराब पीकर ही पहुंचते हैं।
- ऑन ड्यूटी ओपीडी में शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में डॉक्टर साहब का रिकार्ड किसी मेडल पाने से कम नहीं है।
- लेकिन शराब पीकर नशे में अपना वर्षो का कमाया ज्ञान मुफ़्त बांट रहे डॉक्टर साहब रसूखदार भी हैं।
68वीं सोने लाल जयंती पर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे सीएम!
कई बार कैमरे हो चुके कैद
- डॉक्टर कैमरे में पहली बार शराब पीकर कैद नहीं हुए हैं बल्कि इससे पहले भी इनके खिलाफ शराब पीकर मरीजों के इलाज करने के आरोप लगे हैं।
- लेकिन बेशर्मी की सारी हद पार कर चुके डॉक्टर को इस तरह की शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
छत पर हंगामा कर तीसरी मंजिल से कूदी युवती, गंभीर!
आप भी सुनिए इनके शराबी ज्ञान की ये लाइनें
- ज्योत्सना पंत सीएमएस डॉक्टर एस. एन. तिवारी के खिलाफ पहले हुई शिकायतों के बाद उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया था।
- जिसमे उनके द्वारा भविष्य में शराब पीकर ड्यूटी ना करने की बात कही गयी थी।
- लेकिन दोबारा उनकी इस हरकत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पशोपेस में हैं।
- सीएमएस जिला अस्पताल भी स्वीकार कर रही है कि डॉक्टर के खिलाफ शिकायत आ चुकी है।
- लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
- सीएमएस अब डॉक्टर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।
- मुरादाबाद जिला का प्रभार यूपी सरकार द्वारा स्वास्थ्य राज्य मंत्री को सौपा गया है।
- वावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है।
- अस्पतालों में डॉक्टर शराब पीकर इस तरह हंगामा करते रहे तो योगी सरकार को भी सोचना होगा की ऐसे लोगो से कैसे निपटा जाये।
सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत!
https://youtu.be/rHkYHBw3a_M